टीवी शो अनुपमा की स्टारकास्ट मुंबई वापस आ गई है. अब शो की शूटिंग मुंबई में हो रही है. इससे पहले लॉकडाउन के कारण शो की शूटिंग गुजरात में हो रही थी. जब शूटिंग मुंबई से बाहर हुई तो, शो में नया ट्विस्ट लाया गया. शो में एक नए रोल की एंट्री हुई. एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री ने शो में अद्वैत का रोल निभाया. लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ दिया है. अब अपूर्व ने इस बारे में बात की है.
अनुपमा में ट्रैक खत्म होने पर क्या बोले अद्वैत?
ETimes TV से बात करते हुए अपूर्व ने कहा- 'मुझे अपने ट्रैक के बारे में पहले से ही सबकुछ पता था. कोविड 19 की वजह से शो में कई सारे चेंजेंस करने पड़े थे, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है. जैसा कि मैंने कहा कि मुझे पहले से ही मेरे लिमिटेड ट्रैक के बारे में बताया गया था. मैं मानता हूं कि मेरा पॉर्शन अच्छा जा रहा था. लेकिन मुझे लगता है कि वो अब शो की मुख्य स्टोरी पर शिफ्ट हो गए हैं.'
अंकिता लोखंडे की सोशल मीडिया पर वापसी, बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग लिए बारिश के मजे, Photos
'मैंने इसकी शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया और यही मायने रखता है. मुझे अपने आखिरी दिन के बारे में पहले ही बता दिया गया था. इसलिए, इसे सही ढंग से रखते हुए, मैंने शो नहीं छोड़ा है. राजन शाही (निर्माता) ने मेरी प्रेजेंस केवल एक छोटे से समय के लिए बनाई थी और ये फिलहाल के लिए खत्म हो गया है.'
वापस मुंबई लौटी अनुपमां की कास्ट, रुपाली गांगुली ने शेयर की फोटोज
क्या फिर शो में नजर आएंगे अद्वैत?
'मेरे ट्रैक के लिए एक ओपन एंड रखा गया है. तो कौन जानता है कि मैं कुछ समय बाद शो में वापस आ सकता हूं, लेकिन अभी इस वक्त तो वो ऊपर वाला ही जाने.'
बता दें कि ये तीसरी बार है जब अपूर्व ने राजन शाही के साथ काम किया है. इससे पहले वो जस्सी जैसी कोई नहीं (राजन शाही ने डायरेक्ट किया) और बिदाई (प्रोड्यूस किया) में नजर आए थे.