scorecardresearch
 

एकता कपूर से टीवी क्वीन का खि‍ताब छीनने को तैयार ये 3 शोज, पढ़ें डिटेल

लंबे समय से एकता का कोई भी शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 3 में नहीं आया है. एकता का जो पॉपुलर शो कुंडली भाग्य है वो भी इन दिनों टॉप 3 से बाहर है. आइए बात करते हैं कि उन तीन शोज की जो टॉप 3 में बने हुए हैं.

Advertisement
X
अनुपमां
अनुपमां

टीवी की दुनिया में एकता कपूर का बड़ा नाम है. एकता कपूर को टीवी क्वीन कहा जाता है और कहें भी क्यों न एकता ने एक बढ़कर एक टीवी शोज से फैंस को एंटरटेन जो किया है. एकता ने कसौटी जिंदगी की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की,  पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, कहीं तो होगा जैसे शानदार और इंटरेस्टिंग स्टोरी से फैंस को रुबरू कराया. लेकिन इन दिनों एकता कपूर के टीवी शोज का चार्म थोड़ा फीका नजर आ रहा है और ये हम नहीं टीआरपी रेटिंग्स कहती है. 

लंबे समय से एकता का कोई भी शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 3 में नहीं आया है. एकता का जो पॉपुलर शो कुंडली भाग्य है वो भी इन दिनों टॉप 3 से बाहर है. आइए बात करते हैं कि उन तीन शोज की जो टॉप 3 में बने हुए हैं. 

अनुपमां
सबसे पहले बात करते हैं रुपाली गांगुली के शो अनुपमां की. इस शो को राजन शाही ने बनाया है. शो 13 जुलाई 2020 को शुरू हुआ है, और तभी से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. शुरुआत होते ही पहले शो ने नंबर 2 पर जगह बनाई और फिर लंबे समय से शो नंबर वन पर कब्जा किए है. शो की कहानी बहुत ही सिंपल सी एक हाउसवाइफ अनुपमा की है. लेकिन इसकी स्टोरीटेलिंग बेहद शानदार है. शो में एक हाउसवाइफ के स्ट्रगल की कहानी और पति की बेवफाई दोनों को ही अच्छे से फिल्माया गया है. शो में इन दिनों अनुपमा की बेटी पाखी के घर छोड़कर चले जाने का प्लॉट दिखाया जा रहा है. 

Advertisement


इमली
दूसरे नंबर पर शो इमली फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इमली नंवबर 2020 में शुरू हुआ था. शो की कहानी एक गांव से शुरू हुई थी, जहां एक शहरी बाबू की एक गांव की लड़की से जबरदस्ती शादी करा दी गई. शो में Sumbul Touqeer, मयूरी देशमुख और Gashmeer Mahajani लीड रोल में हैं. शो में लव ट्राएंगल पर भी फोकस किया गया है. शो की कहानी फैंस को काफी एंटरटेन कर रही हैं. मुस्कान बजाज शो की क्रिएटव डायरेक्टर हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

गुम हैं किसी के प्यार में
नील भट्ट स्टारर शो नंबर 3 पर बना हुआ है. शो अक्टूबर महीने में शुरू हुआ. इस सीरियल की कहानी पुलिस इंस्पेक्टर और उसकी पारिवारिक जिंदगी पर फोकस करती है. शो में नील भट्ट के अलावा आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा लीड रोल में हैं. Siddhartha Vankar शो के क्रिएटव डायरेक्टर हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)


 

Advertisement
Advertisement