एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे किसी न किसी कारण ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं. एक्स-बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फैन्स अंकिता के हर एक्शन पर नजर गढ़ाए हुए हैं. एक्ट्रेस का बर्थडे सेलिब्रेट करना हो या फिर कोई छोटा-मोटा सेलिब्रेशन, ट्रोल्स उन पर निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस समय अंकिता लोखंडे, विक्की जैन को डेट कर रही हैं. हाल ही में दोनों के रिलेशनशिप को तीन साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग अपनी रोमांटिक जर्नी की वीडियो शेयर की, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर एक बार फिर आ गई हैं.
शेयर कीं दो रोमांटिक वीडियोज
अंकिता लोखंडे ने सेलिब्रेशन के तौर पर विक्की जैन संग बिताए उन रोमांटिक पलों के दो वीडियो शेयर किए, जिसे वह हमेशा चैरिश करती हैं. पहले वीडियो में अंकिता और विक्की 'सपना जहां' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में कपल के रोमांटिक पल दिखाए गए हैं जो दोनों ने साथ बिताए हैं.
दोनों वीडियो के कैप्शन में लिखी एक्ट्रेस ने यह बात
अंकिता ने पहले वीडियो में लिखा, "तीन साल बेमिसाल." वहीं, दूसरे वीडियो के कैप्शन में लिखा, "विक्की एंकी, हम दोनों की अभी तक की जर्नी विएंक." वीडियो देखकर सुशांत के फैन्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. मालूम हो कि सुशांत और अंकिता ने साल 2016 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दोनों छह साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे. ट्रोल्स अंकिता पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि उन्हें सुशांत को नहीं छोड़ना चाहिए था, वह बेस्ट थीं उनके लिए.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित घर पर 14 जून की सुबह मृत पाए गए थे. अंकिता और दिवंगत एक्टर का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. कई मीडिया इंटरव्यू में अंकिता ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत जैसे शानदार इंसान ने अपनी जिंदगी ले ली.