एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अंकिता अक्सर ही अपने वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनके फैंस बखूबी जानते हैं कि अंकिता लोखंडे को डांसिंग का बहुत शौक है. फैंस को अंकिता के डांस मूव्स बेहद पसंद भी आते हैं और उनके वीडियोज वायरल भी होते हैं. अब अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर अपना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अंकिता लोखंडे ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का ब्लॉकबस्टर डांस नंबर 'धक-धक करने लगा' को कॉपी किया. माधुरी दीक्षित के इस सुपरहिट गाने पर अंकिता लोखंडे ने अपने डांस मूव्स से हर किसी को हैरान कर दिया है. अंकिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए हुए है. वीडियो में अंकिता लोखंडे पीले रंग की शिफॉन साड़ी में कहर बरपा रही हैं. ये वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शाहरुख खान के गाने पर डांस कर रही थीं. अंकिता ने शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सुपरहिट सॉन्ग 'तितली' पर डांस किया था. एक्ट्रेस डांस के मुश्किल स्टेप्स को बड़ी सरलता के साथ करती दिखाई दे रही थीं, जो फैंस को खूब पसंद आया था. फैंस के साथ-साथ स्टार्स ने भी अंकिता की तारीफ की थी.
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उन्हें न्याय दिलाने की मुहीम चलाई थी. अंकिता, सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रही हैं. सुशांत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दिवंगत एक्टर को डांसिंग ट्रिब्यूट भी दिया था. बात अगर अंकिता लोखंडे की पर्सनल लाइफ की हो तो वह विक्की जैन को डेट कर रही हैं. खबर है कि अंकिता और विक्की जल्द शादी करने वाले हैं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.