scorecardresearch
 

अनिल कपूर ने खोले अपनी उम्र से जुड़े राज

लोगों को उम्र छिपाने का शौक होता है लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी ऐक्टर हैं जो अपनी उम्र हमेशा दस साल बढ़ाकर बताया करते थे. इस बात का खुलासा कलर्स इनफिनिटी के शो बॉर्न स्टाइलिश में अनिल कपूर खुलासा करेंगे

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर

लोगों को उम्र छिपाने का शौक होता है लेकिन बॉलीवुड में ऐसे भी ऐक्टर हैं जो अपनी उम्र हमेशा दस साल बढ़ाकर बताया करते थे. इस बात का खुलासा कलर्स इनफिनिटी के शो बॉर्न स्टाइलिश में अनिल कपूर करेंगे.

अनिल ने बताया, 'जब भी मुझ से मेरी उम्र के बारे में पूछा जाता तो मैं 40 का होता तो खुद को 50 का बताता. अगर मैं 45 का होता तो अपनी उम्र 55 बताता. लोग ताज्जुब करते कि 55 का होकर भी इतना यंग लग रहा हूं! लोग अपनी उम्र छिपाते हैं, लेकिन मैं अपनी उम्र बढ़ाकर बताता हूं.' इस तरह उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को पूरी सम्मान के साथ स्वीकार किया और इसके लिए इस तरह की टेक्नीक भी निकाली.

यही नहीं, वे यह भी बताएंगे उनके भाई बोनी कपूर लंबे थे और उनका कद कम था, इस वजह से भी वे परेशान रहते थे, 'मैं बहुत छोटा था और मेरे भाई बोनी बहुत लंबे थे. मैं इस बात को लेकर काफी सतर्क भी रहता था, इसलिए मैं आईने के आगे जाता और कहता, 'आखिर भगवान ने मुझे छोटे कद का क्यों बनाया है.' उसके बाद घर में जो भी लकड़ी का सामान होता या कपबोर्ड पर निशान लगाकर नापता की मैं कितना लंबा हूं. उसके बाद आईने के साथ मेरा लगाव बढ़ता ही गया.'

Advertisement
Advertisement