scorecardresearch
 

रिया की शादी में जमकर थिरके अनिल कपूर, बेटी संग डांस वीडियो वायरल

वीडियो में अनिल कपूर और रिया कपूर बादशाह के फेमस गाने अभी तो पार्टी शुरू हुई है पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में पिता-बेटी का बॉन्ड साफ नजर आता है. दोनों पार्टी में झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनिल-रिया जहां डांस करते हुए दिखते हैं वहीं इस परफॉर्मेंस का मजा लेते हुए गेस्ट और फैमिली मेंबर्स साफ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
X
अनिल कपूर
अनिल कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनिल कपूर का बेटी रिया संग डांस वीडियो वायरल
  • 14 अगस्त को रिया कपूर ने की शादी
  • दोस्त करण बूलानी से रिया ने रचाई शादी

14 अगस्त को अनिल कपूर की बेटी रिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी की. इंटीमेट सेरेमनी में हुई ये वेडिंग अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले में हुई थी. शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर अब बेटी के साथ अनिल कपूर का डांस वीडियो सामने आया है.

बेटी रिया संग अनिल कपूर का डांस
वीडियो में अनिल कपूर और रिया कपूर बादशाह के फेमस गाने अभी तो पार्टी शुरू हुई है पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में पिता-बेटी का बॉन्ड साफ नजर आता है. दोनों पार्टी में झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनिल-रिया जहां डांस करते हुए दिखते हैं वहीं इस परफॉर्मेंस का मजा लेते हुए गेस्ट और फैमिली मेंबर्स साफ नजर आ रहे हैं. 

सुपर डांसर: 3 हफ्तों बाद शो में लौटीं शिल्पा शेट्टी, पति की गिरफ्तारी के बाद लिया था ब्रेक
 

वीडियो में माहिप कपूर, सुनीता कपूर, बोनी कपूर बाकी मेहमानों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. अनिल कपूर कुर्ता पायजामे में नजर आते हैं, वहीं रिया ने व्हाइट कलर का गाउन पहना है.बेटी संग डांस करते हुए अनिल कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Advertisement

कुंदन के झुमके, मोतियों का हार, कुछ ऐसा था Rhea kapoor का ब्राइडल लुक
 

रिया कपूर का वेडिंग लुक भी रिवील हो चुका है. शादी के दिन रिया ने अनामिका खन्ना की डिजाइनर साड़ी पहनी. व्हाइट कलर की इस साड़ी में रिया बेहद खूबसूरत लगीं. रिया का ब्राइडल लुक रिसेंट ब्राइड्स से काफी अलग है. रिया ने सोशल मीडिया पर पति करण बूलानी संग तस्वीरें शेयर की हैं. शादी के दिन रिया ने अपने लुक को मोती और कुंदन की जूलरी से कंप्लीट किया. खास बात ये थी कि रिया की ये ब्राइडल जूलरी उनकी मां के कलेक्शन से थे. 

 

Advertisement
Advertisement