scorecardresearch
 

ये एक्ट्रेस बनी आम्रपाली की सौतन, निरहुआ संग बनाएंगी सपनों का आशियाना!

आम्रपाली दुबे, निरहुआ और काजल राघवानमी मेरे हसबैंड की शादी है में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में काजल, आम्रपाली की सौतन का रोल अदा करने जा रही हैं. आम्रपाली ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया है. इसके अलावा दशहरा पर निरहुआ की तीनों फिल्मों के ट्रेलर साथ रिलीज हुए हैं.

Advertisement
X
काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, निरहुआ
काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, निरहुआ

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ आज कल उनकी अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की शादी है' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वो एक नहीं, बल्कि दो-दो एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करेंगे. यानी फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ काजल राघवानी भी होंगी. फैंस तीनों ही स्टार्स को पर्दे पर साथ देखने के लिये एक्साइडेट हैं. फिल्म देखने से पहले आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट पोस्ट देख लीजिये. 

काजल बनी आम्रपाली की सौतन 
आम्रपाली दुबे ने हाल ही में 'मेरे हसबैंड की शादी है' का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में आम्रपाली, निरहुआ और काजल तीनों साथ में पोज देते दिख रहे थे. ये फोटो फिल्म के सेट की थी. पोस्टर देख कर इतना समझ आ गया था कि फिल्म में दोनों ही एक्ट्रेसेज एक-दूसरे की सौतन का रोल अदा करने वाली हैं. अब तक लोग आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी को खूब पसंद करते थे. पर अब दर्शक निरहुआ संग काजल राघवानी को भी देखेंगे. क्या ऐसे में आम्रपाली के दिल में अपनी सौतन को लेकर जलन आयेगी. या फिर ये कभी सौतन और कभी सहेली का रिश्ता निभाएंगी. ये जानने के लिये फिल्म रिलीज तक का इंतजार करना होगा.  

आम्रपाली दुबे पोस्ट

निरहुआ ने बनाया रिकॉर्ड 
निरहुआ की फिल्में और म्यूजिक वीडियो देख कर पता चलता है कि वो मेहनत करने में पीछे नहीं रहते. इसलिये दिन-ब-दिन कामयाबी का नया रिकॉर्ड सेट करते जा रहे हैं. वहीं अब दशहरा के शुभ मौके पर निरहुआ की तीन फिल्मों के ट्रेलर एक साथ रिलीज किये गये हैं. ये किसी भी एक्टर के लिये एक बड़ा अचीवमेंट है. इसलिये निरहुआ ने बिना देरी किये फैंस से ये खुशखबरी शेयर की है. 

Advertisement

निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिये निरहुआ ने अपनी तीनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है. ये फिल्में हैं, 'गबरु', 'राजा डोली लेके आजा', 'सबका बाप अंगूठा छाप'. 'गबरु' में निरहुआ को फैंस का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे अहम रोल में नजर आने वाली हैं. 'राजा डोली लेके आजा' में निरहुआ और आम्रपाली का रोमांस देखने को मिलेगा. इसके अलावा 'सबका बाप अंगूठा छाप' में निरहुआ अक्षरा सिंह संग जोड़ी जमाते दिखेंगे. 

आप इनमें से कौन सी फिल्म पहले देखने के लिये तैयार हैं?

 

Advertisement
Advertisement