टीवी एक्टर अली गोनी और नताशा स्टैनकोविक के बीच काफी करीबियां रही हैं. हालांकि अब दोनों के रास्ते जुदा हो चुके हैं लेकिन अली गोनी का कहना है कि उनके और नताशा के बीच बहुत ज्यादा दूरियां नहीं हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अली अक्सर नताशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके बच्चे या हार्दिक से जुड़ी बातों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं.
अली गोनी का कहना है कि ये जरूरी नहीं कि रिश्ता खत्म होने के बाद दो लोगों के बीच कड़वाहट ही आ जाए. उन्होंने कहा कि वह इस बात का उदाहरण पेश कर रहे हैं. हाल ही में जब नताशा ने अपने मंगेतर हार्दिक पांड्या के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो अली गोनी ने कमेंट बॉक्स में हर्ट इमोजी बनाकर कपल के प्रति अपने इमोशन्स साझा किए.
अली गोनी ने नताशा और हार्दिक की सगाई होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं. साथ ही जब दोनों पेरेंट्स बने तब भी अली गोनी ने सोशल मीडिया पर कमेंट करके उन्हें मां बनने की बधाई दी थी. इस बारे में बात करते हुए अली गोनी ने HT से कहा, "मैं नताशा के लिए बहुत खुश हूं. वो जिंदगी में सब कुछ अच्छा डिजर्व करती है."
बीते दिनों पेरेंट्स बने हार्दिक-नताशा
अली ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार वह एक बच्चे के साथ सैटल हो गई है. वह भी चाहती है कि मुझे कोई बेस्ट पार्टनर मिल जाए." बता दें कि नताशा स्टैनकोविक हार्दिक पांड्या संग सगाई कर चुकी हैं और बीते दिनों उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें-