scorecardresearch
 

बिग बॉस 4 में शादी, दो महीने बाद हुए अलग, कैसे हैं सारा खान संग अली मर्चेंट के रिश्ते? एक्टर ने बताया

टीवी एक्टर अली मर्चेंट ने 10 साल तक ऑडियन्स के दिल पर राज किया है. इन्होंने कम से कम 35 सीरियल्स में काम किया है. इसके बाद इन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. एक्टर अब डीजे बन चुके हैं और शोबिज की दुनिया में वापस आने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली मर्चेंट ने सारा खान और बिग बॉस में उनके साथ रचाई अपनी शादी को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते को लेकर भी बताया.

Advertisement
X
अली मर्चेंट
अली मर्चेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा खान संग कैसे हैं अली के रिश्ते?
  • दोनों ने रचाई थी 'बिग बॉस 4' में शादी
  • अली कर रहे एक्टिंग में वापसी

टीवी एक्टर अली मर्चेंट ने 10 साल तक ऑडियन्स के दिल पर राज किया है. इन्होंने कम से कम 35 सीरियल्स में काम किया है. इसके बाद इन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. एक्टर अब डीजे बन चुके हैं और शोबिज की दुनिया में वापस आने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अली मर्चेंट ने बिग बॉस में सारा खान संग रचाई अपनी शादी को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस संग अपने रिश्ते को लेकर भी बताया.

अली ने कही यह बात
अली ने कहा, "देखिए, मैं बिग बॉस के घर में एक मेहमान बनकर गया था. जब आप मेहमान बनकर वहां जाते हैं तो किसी वजह के साथ जाते हैं. उस समय वह वजह सारा थीं. मेरे अंदर हमेशा से ही यह बात रही कि मुझे वहां बतौर कंटेस्टेंट जाना चाहिए था, न कि किसी के लिए." बता दें कि अली मर्चेंट और सारा खान लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने घर के अंदर सात फेरे लिए थे. 

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी दो महीने बाद ही खत्म हो गई थी. बाद में कई सवाल खड़े हुए थे कि क्या यह शादी असली थी या नकली? अली ने आगे कहा कि जिन लोगों ने वे एपिसोड्स देखे, मैं घर के अंदर 10-15 दिन रहा तो क्या किसी को हमारी परफॉर्मेंस अच्छी लगी. मैं वहां इसलिए गया था क्योंकि मैं उस समय इमोशनली काफी डिस्टर्ब था. ऐसा नहीं था कि मैं वहां कोई ट्रॉफी जीतने गया था. मैं उस समय के बारे में सोचता हूं तो खराब महसूस होता है. मुझे वहां इसलिए होना चाहिए था, क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में बहुत काम किया है. सक्सेस मिली है मुझे. मुझे वहां अली बनकर जाना चाहिए था न कि किसी के लिए.

Advertisement

आजतक पर खुली सारा-अली की पोल, पहले से शादीशुदा हैं दोनों

सारा संग अब कैसी है इक्वेशन? इसपर अली ने कहा कि हम दोनों ही टच में नहीं हैं, लेकिन जब भी हम दोनों एक-दूसरे से टकरा जाते हैं तो बस हाय बोलते हैं नॉर्मल. कैजुअल ग्रीटिंग देते हैं, क्योंकि हम दोनों ही पर‍िपक्व हो चुके हैं. एक्टर ने इस दौरान यह भी बताया कि वह पिछले लंबे समय से शोबिज की दुनिया से दूर हैं. वह एक समय में एक ही तरह के करियर पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं. टीवी से उन्हें करीब 50 ऑफर्स आ चुके हैं. उन्हें कुछ स्क्रिप्ट्स पसंद आई हैं और वह एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement