टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' पर एक बार फिर अक्षय कुमार आने वाले हैं. कपिल शर्मा का यह कॉमेडी शो नए सीजन के साथ तैयार है. अक्षय कुमार के साथ इस शो में हुमा कुरैशी और वाणी कपूर भी साथ होंगे. ये सभी अपनी रिलीज हुई फिल्म 'बेलबॉटम' के प्रमोशन्स करते नजर आएंगे. हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सभी सितारे कपिल शर्मा के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में दिखा भारती का गजब अंदाज
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि भारती सिंह एक समय पर कहती दिखाई देती हैं कि शो शुरू हुआ है और अक्षय पाजी यहां हैं. मुझे एक दिक्कत है. यह सलमान खान के प्रोडक्शन का शो है या फिर अक्षय कुमार का? इतनी जल्दी-जल्दी केवल मालिक ही इस तरह देखने आता है कि सब कुछ ठीक चल रहा है या नहीं. बता दें कि सलमान खान शो के प्रोड्यूसर्स में शामिल हैं. साल 2018 में जब शो का नया सीजन लॉन्ट हुआ था तो वह पहले गेस्ट थे.
आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अक्षय कुमार किस तरह कपिल शर्मा की टांग खींचते नजर आते हैं. अक्षय कहते हैं कि कपिल तू अपना शो काफी लंबे समय से चला रहा है. इस पर कपिल कहते हैं कि पाजी आप सब कुछ करना चाहते हैं. बेलबॉटम से लोगों को बचाना चाहते हैं, मिशन मंगल के दौरान मार्स पर जाना चाहते हैं और प्रधानमंत्री का इंटरव्यू तक ले लेते हैं. अक्षय कुमार इस पर जवाब देते हैं कि मैं ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं, जिससे तेरे शो पर आ सकूं.
भारती सिंह ने 11 साल तक कपिल शर्मा से छिपाया रिलेशनशिप, बताई वजह
अक्षय आगे कहते हैं कि मुझे बार-बार आकर तेरी बेइज्जती करनी है. इस पर कपिल कहते हैं कि ठीक है, थोड़ी बहुत बेइज्जती से चेक बन रहा है तो क्या जाता है? मालूम हो कि इस बार भी शो में सभी कॉमेडियन्स वही पुराने शामिल हैं. कृष्णा अभिषेक से लेकर भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती के अलावा कीकू शारदा भी हैं. शो का पहला एपिसोड 21 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे टेलीकास्ट होगा.