scorecardresearch
 

'साथ निभाना साथिया' की घटती टीआरपी को देखते हुए लिया गया फैसला, अहम की होगी वापसी

'साथ निभाना साथिया' में अहम की मौत के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आ गई थी. इसलिए शो के प्रोडेयूसर्स ने अहम को शो मे वापस लाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
गोपी और अहम
गोपी और अहम

आपके फेवरेट शो 'साथ निभाना साथिया' में जल्द ही मोहम्मद नजिम यानी कि अहम की एंट्री होने वाली है. क्यों चौंक गए ना आप? लेकिन यह खबर पूरी तरह सच है.

दरअसल अहम की मौत के बाद शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आ रही थी. इसलिए मेकर्स ने यह फैसला लिया कि नजिम को शो में वापस लाए जाए. हालांकि नजिम शो में अहम नहीं बल्कि जग्गी के किरदार में नजर आएंगे.

फिलहाल शो मे दिखाया जा रहा है कि गोपी यानी कि देवोलीना भट्टाचार्या पागलखाने में हैं. गोपी की स्थिति से कोकिला मोदी बहुत दुखी हैं इसलिए कोकिला, जग्गी को ग्रूम कर के अहम जैसा बनाना चाहती हैं, जिससे वो गोपी के पास वापस जा सके. शायद इससे गोपी की मानसिक अवस्था पर कुछ फर्क पड़ेगा. लगता है आने वाले दिनों में शो में कुछ मेजर ट्विस्ट आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement