scorecardresearch
 

Indian Idol 12: आदित्य नारायण ने फिर ट्रोल्स को चेताया, कहा- कंटेस्टेंट्स को कुछ कहा तो...

पवनदीप राजन को शो में अरुणिता कांजीलाल से कड़ी टक्कर देखने को मिली मगर देशभर के दर्शकों ने उन्हें सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया. बता दें कि शो में इस बार के कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल का सामना भी करना पड़ा. मगर शो के होस्ट आदित्य नारायण हमेशा कंटेस्टेंट्स के बचाव में आए. अब उन्होंने एक बार फिर से इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदित्य नारायण ने ट्रोल्स को चेताया
  • कहा कंटेस्टेंट्स का हमेशा देंगे साथ
  • इस बार खूब ट्रोल हुए इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स

टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का फिनाले अब खत्म हो चुका है. शो के इस सीजन में पवनदीप राजन ने खिताब जीता. उन्होंने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी जीती. इसी के साथ उन्होंने 25 लाख रुपये और एक लग्जरी कार भी अपने नाम की. पवनदीप राजन को शो में अरुणिता कांजीलाल से कड़ी टक्कर देखने को मिली मगर देशभर के दर्शकों ने उन्हें सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया. बता दें कि शो में इस बार के कंटेस्टेंट्स को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल का सामना भी करना पड़ा. मगर शो के होस्ट आदित्य नारायण हमेशा कंटेस्टेंट्स के बचाव में आए. अब उन्होंने एक बार फिर से इस पर रिएक्ट किया है.

आदित्य नारायण ने फिर ट्रोल्स को चेताया

आदित्य नारायण इंडियन आइडल 12 के होस्ट के तौर पर नजर आए. उन्होंने इस दौरान परफॉर्मेंस के दौरान तो फैंस का मनोबल बढ़ाया ही साथ ही जब सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट्स को उनकी सिंगिंग स्टाइल की वजह से ट्रोल किया जाने लगा तो भी आदित्य नारायण सभी कंटेस्टेंट्स के बचाव में आए थे और उनका सपोर्ट किया था. अब एक्टर ने एक बार फिर से इसपर कमेंट करते हुए आदित्य ने कहा कि वे कभी भी इस चीज को हल्के में नहीं लेंगे जब शो के कंटेस्टेंट्स को ट्रोल किया जाएगा. उन्होंने तो ये भी कहा कि भले ही वे सीनियर्स की रिस्पेक्ट करते हैं मगर इसके बाद भी वे गलत का साथ कभी नहीं देंगे और सिंगर्स को हमेशा मोटिवेट करेंगे. 

 

अपने फैसले पर अडिग आदित्य

Advertisement

साथ ही आदित्य ने सोशल मीडिया पर यंग ट्रोल्स के बारे में कहा कि कई सारे टीनएज ट्रोल्स तो ऐसे हैं जो उस समय पैदा भी नहीं हुए होंगे जिस समय आदित्य ने अपना करियर शुरू किया था. मामले की बात करें तो कुछ समय पहले शो में जब अमित कुमार आए थे उस दौरान सोशल मीडिया पर इंडियन आइडल कंटेस्टेंट्स को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. दरअसल किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में उनके बेटे और सिंगर अमित कुमार को गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया गया था. इस दौरान कंटेस्टेंट्स और शो के जजेस ने किशोर दा के सुपरहिट गाने गाए मगर फैंस को ये पसंद नहीं आए. कई सारे किशोर कुमार फैंस ने इंडियन आइडल के सिंगर्स को तो ट्रोल किया ही साथ ही उन्होंने बुरा गा रहे सिंगर्स की तारीफ करने पर अमित कुमार को भी ट्रोल कर दिया. 

Indian Idol 12 के विनर का खिताब जीतकर भी क्यों खुश नहीं Pawandeep Rajan? बताई खास वजह

ये 6 कंटेस्टेंट्स रहे फाइनलिस्ट

इसके बाद अमित कुमार ने सफाई दी और कहा कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था इसलिए उन्होंने ऐसा किया. इसी के बाद इसमें आदित्य नारायण भी कूद पड़े और उन्होंने अमित कुमार पर अपना गुस्सा प्रगट किया. जिसके बाद आदित्य नारायण को भी खूब ट्रोल होना पड़ा. शो की बात करें तो इस बार 5 की जगह 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले तक का सफर तय करते नजर आए. इसमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शनमुखाप्रिया, मोहम्मद दानिश और निहाल तौरू जैसे नाम शामिल हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement