scorecardresearch
 

कुमकुम भाग्य फेम Pooja Banerjee ने शेयर की नन्ही बेटी की पहली तस्वीर, बताया क्या रखा नाम

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपनी नन्ही बेटी की पहली फोटो फैंस संग शेयर की है. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में अपनी बेटी का नाम भी बताया है. एक्ट्रेस की बेटी तस्वीर में इतनी क्यूट लग रही हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए.

Advertisement
X
पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इतनी क्यूट हैं पूजा बनर्जी की नन्ही बेटी
  • एक्ट्रेस ने बताया बेटी का नाम

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों अपनी न्यूली बॉर्न लिटिल प्रिंसेस के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड कर रही हैं. 12 मार्च को पूजा बनर्जी के घर नन्ही परी का जन्म हुआ था. बेटी के जन्म से पूजा और उनके हसबैंड संदीप सेजवाल अभी तक सेलिब्रेशन मूड में हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी लिटिल प्रिंसेस की पहली फोटो फैंस संग शेयर की है. 

इतनी क्यूट हैं पूजा बनर्जी की बेटी

पूजा बनर्जी ने अपनी नन्ही बेटी का खूबसूरत फोटोशूट कराया है. बेटी के फोटोशूट की एक क्यूट तस्वीर पूजा बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की लिटिल प्रिंसेस की पहली झलक देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

पूजा बनर्जी की नन्ही बेटी तस्वीर में पिंक कलर के फैब्रिक में लिपटे हुए क्यूट अंदाज में सोते हुए नजर आ रही हैं. बेबी के सिर पर फ्लोरल डिजाइन का हेयरबैंड भी लगा है. पूजा की बेटी व्हाइट फेदर मैट पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, जिसके चारों तरफ आर्टिफिशियल फूल लगे हैं. 

ग्लैमरस हैं Urfi Javed की मां और बहन, स्टाइलिश लुक में पैपराजी को दिए पोज, यूजर्स बोले- कितनी प्यारी हैं 


Pak एक्ट्रेस ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरि‍यम नवाज को लगाई लताड़, बोलीं- आपके मुंह में खाक 

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया क्या रखा बेटी का नाम?
पूजा बनर्जी ने पोस्ट में अपनी बेटी का नाम भी अपने फैंस संग शेयर किया है. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा- सना एस सेजवाल को हैलो कहिए. हमारी लिटिल प्रिंसेस का जन्म 12 मार्च को हुआ था. पूजा ने आगे बेटी के लिए खास मैसेज लिखा- तुम्हारे नन्हे पैरों ने हमारे घर और दिलों को प्यार से भर दिया है. मैं आशा करती हूं कि तुम्हारे नन्हे पैर इस दुनिया में बड़ी छाप छोड़ें. 

कई सेलेब्स और फैंस पूजा बनर्जी की लिटिल प्रिंसेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. मोनालिसा ने कमेंट सेक्शन में लिखा- बेबी डॉल. एक्टर संजय गगनानी ने लिखा- एंजेल. 

एक्ट्रेस की नन्ही बेटी सना वाकई में एक डॉल लग रही हैं. बच्ची की क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Awww...कितनी क्यूट है. एक और यूजर ने लिखा- नजर ना लगे. 

 

 

Advertisement
Advertisement