scorecardresearch
 

किश्वर मर्चेंट ने की प्रेग्नेंसी-डिलीवरी में आई दिक्कतों पर बात, शेयर की बेटे संग क्यूट फोटो

किश्वर ने बेटे के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए लिखा- My Bugs Bunny, मुझे पता है कि बहुत सारी दिक्कतें हैं... मैं सी-सेक्शन, पेन किलर्स, थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ बहुत अच्छी नहीं रही...

Advertisement
X
बेटे के साथ किश्वर मर्चेंट
बेटे के साथ किश्वर मर्चेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेटे की मां बनीं किश्वर मर्चेंट
  • सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं किश्वर
  • बेटे के साथ शेयर की फोटोज

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और हसबैंड सुयश राय शुक्रवार को पेरेंट्स बने. किश्वर ने बेटे को जन्म दिया. किश्वर ने बेटे संग कई फोटोज शेयर की हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अब उन्होंने बेटे के जन्म के बाद प्रेग्नेंसी और डिलीवरी में आई दिक्कतों के बारे में बात की है.

किश्वर ने किया ये पोस्ट
किश्वर ने बेटे के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए लिखा- My Bugs Bunny, मुझे पता है कि बहुत सारी दिक्कतें हैं... सी-सेक्शन, पेन किलर्स, थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ बहुत अच्छी नहीं रही... लेकिन जैसा कि हमने आज एक दूसरे से वादा किया, हम दोनों एक-दूसरे की मदद करेंगे, इस जर्नी में चीजों को बेहतर बनाने के लिए. लव यू माय बेटा #sukishkababy."
 

मुंबई में किराए के घर में रहते हैं अनुपम खेर, मगर शिमला में मां के लिए खरीदा एक घर

BB OTT: प्रतीक के एब्स से इंप्रेस नेहा बोलीं- सिर्फ यही कनेक्शन नहीं होना चाहिए, मिला ये जवाब

फोटो में वो बेटे को प्यार करती नजर आ रही हैं और हॉस्पिटल बेड पर बैठी हुई हैं. उनकी पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, स्मृति खन्ना, जसलीन मथारू, रति पांडे जैसे स्टार्स ने उन्हें बधाई दी है. बता दें कि किश्वर ने अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय किया. वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 
  
इससे पहले भी किश्वर ने प्रेग्नेंसी फेज में आई दिक्कतों के बारे में बात की थी. किश्वर ने बताया था कि उन्हें नहीं पता था कि प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह की बीमारियां आपको घेर लेती हैं.  9 महीने का समय बहुत मुश्किल होता है और आपको हर दिन खुद का ख्याल रखना पड़ता है. प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड, हेमोराइड्स, ब्रेस्ट का बढ़ना, उनमें खुजली जैसी चीजों से गुजरना पड़ता है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement