एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को पिछली बार रियलिटी शो बिग बॉस में देखा गया था. इस शो में उन्होंने काफी अच्छा गेम खेला. हालांकि वो बीच में से ही आउट हो गईं. अब एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट और पॉपुलैरिटी के बारे में बात की है.
न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''अगर मैं फेम के बारे में चिंता करना शुरू कर दूं और खुद को जिम्मेदारियों और अपेक्षाओं से लाद दूं, तो मैं खुद को खो दूंगी. मैं हमेशा से स्ट्रेट फॉरवर्ड रही हूं, कोई फिल्टर नहीं हैं. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मुझे बदलना चाहिए क्योंकि मैं ऐसी ही हूं. इसलिए मुझे मेरे फैंस से प्यार मिलता है. मैं इस तरह रहना चाहती हूं, रियल और जिम्मेदार. मैं खुद को कभी खोना नहीं चाहूंगी.''
जैस्मिन के पास हैं चार-पांच ऑफर
आगे जैस्मिन ने कहा, 'मैं इस बारे में जागरुक हूं कि मैं किस चीज को 'हां' कहती हूं. मैं ऐसा काम करना चाहती हूं जहां मैं लोगों को मोटिवेट कर सकूं और उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. इसलिए मैं समय ले रही हूं. अभी मेरे पास चार-पांच ऑफर हैं. और भी लोग हैं जिन्होंने अपने प्यार और समर्थन से मुझे वो बनाया है जो मैं आज हूं. मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहती.'
शमा सिकंदर ने सनी लियोनी को किया कॉपी! हैट के साथ शेयर की न्यूड फोटो
यहां देखें गाना...
हिमेश रेशमिया की पुरानी फोटो वायरल, फैंस बोले- इनकी तो उम्र कम हो रही
मालूम हो कि जैस्मिन भसीन सिंगर Gurnazar के म्यूजिक वीडियो तैनू याद करां में फीचर हुई हैं. गाना मंगलवार को ही रिलीज हुआ है. इस बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने कहा- 'इस म्यूजिक वीडियो में मुझे एक सिंपल गांव की लड़की के रूप में दिखाया गया है और मैंने बिना मेकअप के लुक दिया है. ये एक बहुत ही सुंदर गाना है. ये उस पहले प्यार के बारे में है, जो मासूम और शरारती होता है.'
रोमांटिक ट्रैक को असीस कौर और Gurnazar Chattha ने गाया गाया है.