बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपने मजेदार जवाब और ह्यूमर के लिए बखूबी जाने जाते हैं. कई बार अभिषेक सोशल मीडिया ट्रोल्स को भी दिलचस्प जवाब देकर उनका मुंह बंद करते नजर आते हैं. फिल्म 'द बिग बुल' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आए थे. इस शो में अभिषेक से पूछा जाता है कि क्या कभी ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी फिल्म के रोमांटिक सीन्स को रिव्यू करती हैं? कपिल शर्मा ऐसे कई दिलचस्प सवाल पूछकर स्टार्स को असमंजस में डाल देते हैं, लेकिन अभिषेक बच्चन ने इसका बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.
ऐश्वर्या रखती हैं सेम प्रोफेशन से ताल्लुक
अभिषेक बच्चन ने कपिल शर्मा के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वह भी इस प्रोफेशन से ताल्लुक रखती हैं. कपिल पूछते हैं कि पत्नी जो होती है वह एक अच्छी क्रिटीक भी होती है. कभी ऐसा हुआ है कि आपका रोमांटिक सीन देखा किसी फिल्म में और आपको सलाह दी की आप और बेहतर कर सकते थे या आप ज्यादा कर रहे हो. ऐसा कभी बोलती हैं आपको?
अभिषेक ने दिया यह जवाब
अभिषेक ने हंसते हुए जवाब दिया, "एक बात बताओ, आपकी वाइफ आपका शो देखती हैं? उन्होंने आपसे कभी यह कहा है कि आप निकिता के साथ ज्यादा अच्छी तरह फ्लर्ट कर सकते थे?" मालूम हो कि अभिषेक का यह जवाब काफी मजेदार साबित हुआ. लोग ठहाके मार-मारकर उनके इस जवाब पर हंसे. गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. उनकी इस फिल्म को काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था.