अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में इतना समय बिताने के बाद अब एक्स कंटेस्टेंट हो चुके है. जिसको देख उनके फैंस काफी नाराज हैं. शो के अंदर अभिनव शुक्ला एक ऐसे कंटेस्टेंट थे जिन्होंने शुरुआत में अपना कम योगदान दिया था, बिग बॉस घर से बेघर होने के बाद अभिनव ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने कहा कि वह तैयार थे कि उन्हें किसी भी वक्त शो से बाहर आना पड़ सकता है. साथ ही में उन्होंने कहा कि वे इस वेलेंटाइन डे पर रुबीना के लिए कुछ स्पेशल नहीं कर पाएंगे. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वे अब कभी भी जैस्मिन से बात करना या मिलने नहीं चाहेंगे.
वैलेंटाइन डे पर रुबीना के लिए कुछ खास करना चाहते थे अभिनव
अभिनव ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैंने वेलेंटाइन डे के लिए रुबीना के लिए कुछ स्पेशल प्लान किया था. अब मैं ट्रॉफी का इंतजार कर रहा हूं. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर में ट्रॉफी कौन अपने घर लेकर जाता है. मुझे पूरा यकीन है रुबीना ही जीतेगी. मैं बहुत आभारी हूं कि इस शो का कि हमें एक दूसरे को समझने और हमारी शादी बचाने में मदद की है."
जैस्मिन के खिलाफ अभिनव ने तोड़ी चुप्पी
अभिनव से जैस्मिन को लेकर कहा, "मैं जैस्मिन को नहीं जानता. यह साफ है कि अब हम दोनों के बीच में अब किसी भी तरह की दोस्ती नहीं है और न घर के बाहर होगी. मैं नहीं जनता जैस्मिन इस तरह का बर्ताव क्यों रख रही हैं. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं मैं किसी जैस्मिन को नहीं जानता" आपको बता दें कि अभिनव शुक्ला शुरुआत के दो महीनों के लिए जैस्मीन भसीन के बहुत अच्छे दोस्त थे. कभी-कभी, वह उनके लिए रुबीना दिलैक से भी लड़ते नजर आएं. लेकिन समय के साथ जैस्मिन का बदलना अभिनव को बिलकुल पसंद नहीं आया.
इस वजह से हुए अभिनव घर से बेघर
अभिनव शुक्ला का घर से बेघर होना काफी हैरान कर देने वाला एविक्शन था. आपको बता दें घर में कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस ने सभी के कनेक्शंस भेजे थे, जहां कनेक्शंस को एक टास्क दिया गया जिसमें उनकी वोटिंग के द्वारा घर से बेघर होने के लिए एक कंटेस्टेंट चुनना था. बिग बॉस ने सभी कनेक्शंस को एक सवाल दिया जहां उनको उस सदस्य का नाम बताना था जिसका घर में सबसे कम योगदान रहा. इस टास्क के दौरान विन्दु दारा सिंह, जान कुमार सानु और जैस्मिन भसीन ने अभिनव का नाम लिया. जिसके बाद वे घर से बेघर हो गए.