scorecardresearch
 

अभि के प्यार में प्रज्ञा लिखने लगी शायरी...

जीटीवी के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अभि और प्रज्ञा की लव स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. इस टीवी शो की स्टोरी तीन साल पीछे जा चुकी है और अब प्रज्ञा अपने पति की याद्दाश्त वापस लाने में लगी हुई हैं...

Advertisement
X
अभि और प्रज्ञा
अभि और प्रज्ञा

सीरियल कुमकुम भाग्य में जबसे स्टोरी का टैक तीन साल पीछे गया है वहां का सारा नजारा ही बदल गया है. अब यहां पर न तो कोई झगड़ा दिखता है न ही कोई षड़यंत्र होते नजर आता है. आजकल तो बस यहां पर रोमांस के बादल छाए रहते हैं क्योंकि अभि की याद्दाशत वापस लाने के लिए प्रज्ञा हर संभव कोशिश कर रही है.

अब देखिए न प्रज्ञा अभि के प्यार में इतना खो गई कि उनके लिए शायरी तक लिख डाली. बेचारी प्रज्ञा करे भी तो क्या पति की याद्दाशत जाने के बाद से सबकुछ बदल जो गया है. दोनों एक-दूसरे से दूर भी हो गए हैं लेकिन काफी हद तक पास-पास भी हैं बस अभि प्रज्ञा के साथ बिताए सारे लम्हें भूल चुके हैं.

आगे आने वाले एपिसोड्स में इनके प्यार और रोमांस भरे पलों को दर्शक एक बार फिर से एंजॉय कर पाएंगे. नफरत और तकरार के बीच प्यार का एहसास क्या अभि की याद्दाशत वापस ला पाएगा या फिर प्रज्ञा को अभी और पापड़ बेलने पड़ेंगे. ये सब तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चल पाएगा, तबतक के लिए देखिए ये वीडियो...

Advertisement
Advertisement