scorecardresearch
 

स्क्रीन पर पहले किसिंग सीन को लेकर Aamna Sharif की मेकर्स संग हुई थी बहस, फिर...

आमना शरीफ ने अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बात की. जो वेब सीरीज आधा इश्क में फिल्माया गया था. आमना से पूछा गया क्या वे ओटीटी पर स्क्रिप्ट को लेकर चूजी रहती हैं क्योंकि कभी कभी काफी सारा स्किन शो रहता है. जानें इसके जवाब में आमना शरीफ ने क्या कहा?

Advertisement
X
आमना शरीफ
आमना शरीफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं आमना शरीफ
  • कशिश बनकर जीता लोगों का दिल
  • किसिंग सीन्स करने पर क्या बोलीं?

एक्ट्रेस आमना शरीफ ने टीवी पर अपनी छाप छोड़ने के बाद बॉलीवुड का रुख किया. अब आमना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमाने की तैयारी कर रही हैं. आमना को वेब सीरीज आधा इश्क में देखा गया था. इसमें एक्ट्रेस की अदाकारी की तारीफ हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं मूवी के किसिंग सीन को लेकर आमना की मेकर्स संग बहस हुई थी.

किसिंग सीन्स पर क्या बोलीं आमना?

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में आमना शरीफ ने अपने पहले किसिंग सीन के बारे में बात की. जब आमना से पूछा गया क्या वे ओटीटी पर स्क्रिप्ट को लेकर चूजी रहती हैं क्योंकि कभी कभी काफी सारा स्किन शो रहता है. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- जब स्क्रिप्ट की जरूरत होती है. आधा इश्क में  मैंने पहली बार स्क्रीन पर किस किया. किसी भी एंगल से ये सीन जबरदस्ती का नहीं लगा था. पूरी स्क्रिप्ट के साथ ये फ्लो में था. अगर आप इसे स्क्रिप्ट से हटाना चाहोगे तो ये सही नहीं लगेगा क्योंकि ये पैशनेट लव स्टोरी है. इसलिए हां, मैं ऐसे सीन्स को लेकर पर्टिकुलर हूं. मुझे ये सीन बस इसलिए नहीं करने क्योंकि ये ओटीटी है और ऐसे सीन्स करने ही हैं.

Advertisement

आमना शरीफ की क्यों हुई बहसबाजी?

आमना शरीफ ने बताया कि कैसे उनकी किसिंग सीन्स को लेकर मेकर्स संग बहसबाजी हुई थी. वे कहती हैं- मेरी प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के साथ काफी बातचीत हुई थी कि क्यों ये जरूरी है. हमारी सच में बहस हुई थी. फिर हम बैठे और इसके बारे में बात की क्यों हमें इस सीन की जरूरत है. फिर जब आपको नरेटिव मिलता है आप उनके विचार सुनते हैं, फिर कनक्लूजन पर पहुंचते हैं. बीच में आपको लगता है शायद ये इतना जरूरी है. मेरे लिए बतौर एक्टर ये बहुत जरूरी है कि मैं स्क्रीन पर जो भी कर रही हूं उसे लेकर कंविन्स रहूं.  

 

आमना शरीफ की बात करें तो वे टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. सीरियल कहीं तो होगा में कशिश के रोल से उन्हें पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कोमोलिका बनकर स्क्रीन पर वापसी की. आमना ने फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उनकी फिल्मी जर्नी फ्लॉप रही. अब ओटीटी पर आमना शरीफ क्या कमाल दिखाती हैं देखना होगा.


 

Advertisement
Advertisement