scorecardresearch
 

'एफआईआर' में लौट रहे आमिर

टेलीविजन अभिनेता आमिर अली चर्चित धारावाहिक 'एफआईआर' में एक साल के बाद दोबारा वापसी कर रहे हैं. वह कहते हैं कि इंस्पेक्टर बजरंग पांडेय का उनका किरदार एक नए अवतार में पेश किया जाएगा.

Advertisement
X
आमिर अली
आमिर अली

टेलीविजन अभिनेता आमिर अली चर्चित धारावाहिक 'एफआईआर' में एक साल के बाद दोबारा वापसी कर रहे हैं. वह कहते हैं कि इंस्पेक्टर बजरंग पांडेय का उनका किरदार एक नए अवतार में पेश किया जाएगा.

सब टीवी के इस मशहूर धारावाहिक में कविता कौशिक 'चंद्रमुखी चौटाला' की भूमिका निभा रही हैं. आमिर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुझे खुशी है कि 'एफआईआर' से मुझे दोबारा बुलावा आया है. मैं पूर्व में बजरंग पांडेय के रूप में उनके साथ काम कर चुका हूं और जब धारावाहिक की कहानी ने एक छलांग लगाई तो मैं उससे अलग हो गया.

उन्होंने कहा कि एफआईआर अपनी नवीनतम पटकथा और किरदारों की वजह से मेरे पसंदीदा धारावाहिकों में से एक है. मेरा किरदार बजरंग भी एक नए अवतार में पेश किया जाएगा. आमिर 'क्या दिल में है', 'झिलमिल सितारों का आंगन होगा' और 'भास्कर भारती' सरीखे धारावाहिक कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement