छोटे पर्दे पर लौट आए हैं बॉलीवुड एक्टर आमिर खान. उनके मशहूर टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का तीसरा सीजन 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. शो का प्रोमो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर रिलीज हो गया है. आमिर ने ट्विटर पर प्रोमो का लिंक साझा किया और इस पर लोगों से राय मांगी.
Hey Guys, new season of SMJ starting on 5th
October. Check out the new promo. Tell me what you think.
http://t.co/aZefUQt0fJ
—
Aamir Khan (@aamir_khan) Se
ptember 14, 2014
प्रोमो कुछ इस तरह है कि बस में एक मनचला एक लड़की को गलत नजरों से देख रहा है. टिकट काटता और खुले पैसे मांगता बस कंडक्टर उसके पास भी आता है. टिकट देने के बाद उससे कहता है, 'सत्यमेव जयते फिर से शुरू हो रहा है, तुम जरूर देखना.' यह सुनकर वह शख्स शर्मिंदा हो जाता है. याद रहे कि सत्यमेव जयते में तमाम सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाती रही है. इसमें महिलाओं का सम्मान जैसे विषय भी शामिल हैं.
देखें सत्यमेव जयते का प्रोमो