टीआरपी की रेस में बने रहने के लिए बिग बॉस एक बार फिर थाम सकता है एक और पॉर्न स्टार का दामन.
बिग बॉस के पिछले सीजन में जहां पॉर्न स्टार सनी लियोन ने अपने जलवे बिखेरे थे वहीं सीजन 6 में पॉर्न स्टार प्रिया राय की एंट्री हो सकती है.
गौरतलब है कि विवादित पांचवें सीजन के बाद सलमान खान ने वादा किया था कि यह सीजन पारिवारिक होगा. पर टीआरपी की मोहमाया कहिए या दर्शकों और विज्ञापनदाताओं की बेरुखी. सलमान झूठे साबित होंगे और बिग बॉस के घर की मेहमान बनेगी एक और पॉर्न स्टार.
कौन हैं प्रिया राय?
प्रिया राय भारतीय मूल की पॉर्न स्टार हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. महज दो साल की थी तब उनके जैविक माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया था जिसके बाद एक अमेरिकी जोड़े ने उन्हें गोद ले लिया.