महानायक अमिताभ बच्चन को चर्चित गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के लिए सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन प्रस्तोता का पुरस्कार दिया गया है.
अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा, 'यह कैसे हुआ? कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए 'पीपुल्स च्वाइस अवार्ड' में केबीसी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तोता का पुरस्कार दिया गया. उन सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया.'
2000 में पहली बार प्रसारित केबीसी को अमिताभ ने प्रस्तुत किया था जिसके जरिए वह पहली बार छोटे पर्दे पर नजर आए थे. इसके तीसरे संस्करण को छोड़ कर उन्होंने सभी संस्करण को प्रस्तुत किया है. फिलहाल वह इसके छठे संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं.
70 वर्षीय अमिताभ इससे पहले इसी कार्यक्रम के लिए 'इंडियन टैली अवार्ड', 'बिग टेलीविजन अवार्ड', 'द ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर' जैसे अवार्ड जीत चुके हैं.