बिग बॉस के घर में कंट्रोवर्सीज तो होती ही हैं मगर कुछ रिश्ते ऐसे भी बन जाते हैं जो जीवनभर साथ रहते हैं. बिग बॉस के ऐसे ही पॉवर कपल हैं युविका चौधरी और प्रिंस नरूला. दोनों टीवी की दुनिया के सेलिब्रेटेड कपल हैं.
युविका चौधरी उम्र में प्रिंस नरूला से 8 साल बड़ी हैं. एक्ट्रेस का जन्म 2 अगस्त, 1983 को उत्तर प्रदेश के बड़ौत में हुआ था. एक्ट्रेस सोमवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए इस मौके पर जानते हैं प्रिंस नरूला संग उनकी रिलेशनशिप और शानदार बॉन्डिंग के बारे में.
बिग बॉस 9 में कपल एक दूसरे से पहली बार मिले थे. इस दौरान प्रिंस को युविका बहुत पसंद आ गई थीं. उन्होंने हार्ट शेप का परांठा बनाकर युविका को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था.
मगर दोनों के बीच तब दूरियों की खबरें भी आईं जब युविका एविक्ट हो गईं और उनकी जगह शो में नोरा फतेही आईं. नोरा संग प्रिंस की नजदीकियों ने कुछ समय के लिए इस लव स्टोरी में सस्पेंस क्रिएट किया था.
मगर बिग बॉस 9 में प्रिंस नरूला की जीत के बाद से दोनों के रिश्ते फिर से सुधरने लगे. मगर बात पहले जैसी नहीं रह गई थी. दोनों पब्लिकली एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त मानते थे. मगर कपल को कई दफा साथ में स्पॉट किया जाता था जिससे फिर से एक बार ये खबर फैलनी शुरू हो गई थीं कि नोरा संग प्रिंस का प्यार फेक था और उनका असली प्यार युविका ही थीं.
युविका और युविका की फैमिली अभी काफी कन्फ्यूजन में थे. प्रिंस से अपनी बेटी की शादी कराने को लेकर उनके मन में अगर-मगर थी. मगर बाद में सबकुछ ठीक हो गया और युविका के पेरेंट्स भी इस शादी के लिए तैयार हो गए. युविका उम्र में प्रिंस से 8 साल बड़ी हैं.
12 अक्टूबर, 2018 को युविका और प्रिंस ने शादी कर ली. मुंबई में शादी का आयोजन बड़ी धूम-धाम से हुआ. कपल आज अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कपल की क्यूट बॉन्डिंग चर्चा में रहती है.