एक्ट्रेस गौहर खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. उनके रील्स वीडियो चर्चा में रहते हैं. पति जैद दरबार के साथ भी गौहर वीडियोज बनाती हैं. अब गौहर खान नेएक रील्स वीडियो बनाया है.
इसमें उन्होंने फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. पहला सवाल-आप बेबी कब करोगी? इस पर गौहर खान ने जवाब दिया- जब भी अल्लाह चाहेंगे.
दूसरा सावल- आप अपने ससुरालवालों के साथ क्यों नहीं रहती? इस पर गौहर ने जवाब दिया- मेरे पति और मैंने वो चुना जो हमें सूट करता है.
तीसरा सवाल- शादी होने के बाद से आप हर वक्त काम क्यों कर रही हैं? इस पर गौहर ने जवाब दिया-मैं पिछले 20 सालों से काम कर रही हूं. और 80 के होने तक मैं काम करूंगी. इंशाह अल्लाह. जियो और जीने दो.
बता दें कि गौहर दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधी. गौहर ने जैद दरबार संग निकाह किया. उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियोज खूब चर्चा में रहे.
वर्क फ्रंट पर गौहर को वेब सीरीज तांडव में देखा गया. इस वेब सीरीज को लेकर काफी विवाद हुआ. वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी.
इसके अलावा गौहर को फिल्म 14 फेरे में भी देखा गया. बता दें कि गौहर को शो बिग बॉस से खूब चर्चा मिली. वो शो के सीजन 14 में भी नजर आई थीं.