एक्ट्रेस उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी' में भले ही लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाईं, लेकिन अब एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट से लगातार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.
उर्फी आज एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उर्फी की हर पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहती है. 15 अक्टूबर को उर्फी जावेद अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके का जश्न मनाने के लिए उर्फी जावेद मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट हुईं.
इस दौरान उन्होंने मस्टर्ड कलर की ग्लैमरस ड्रेस पहनी हुई थी. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. इस मस्टर्ड ड्रेस के साथ उर्फी ने सिल्वर कलर की नेट वाली हील्स कैरी की थीं.
साथ ही मैचिंग हूप्स पहने थे. बालों को खुला रखा था और हैवी मेकअप किया हुआ था. पैपराजी को पोज देने के बाद उर्फी जावेद ने अपने कुछ फैन्स और गरीब लोगों संग भी फोटोज क्लिक कराईं.
बता दें कि उर्फी जावेद के मुताबिक, वह अपने ज्यादातर कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं. उर्फी की बोल्ड तस्वीरें, उनके फैशन सेंस और स्टाइल की इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है.
किसी को उर्फी का स्टाइल काफी अट्रैक्टिव लगता है तो कई लोगों का मानना है कि वह यह सब पब्लिसिटी के लिए करती हैं. हालांकि, बिंदास और बेबाक उर्फी को लोगों की ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है.
उर्फी लगातार अपनी सिजलिंग तस्वीरों और सोशल मीडिया पोस्ट से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई करती नजर आती हैं. उर्फी जावेद को अक्सर अपने कपड़ों के चलते ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. (फोटोज- योगेन शाह)
इसके अलावा हाल ही में आजतक संग इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल और ऑडिशन के बारे में बात करते हुए उर्फी ने बताया था कि जब मुझे कपड़े चेंज कर दूसरे ऑडिशन में जाना पड़ता था तो मैं वहां के आस-पास के रेस्त्रां के वॉशरूम में चली जाती थी.
"एक बार तो ऐसा हुआ था कि मैं कहीं से सलवार कमीज पहनकर ऑडिशन देकर आई थी, वहीं दूसरी ओर मुझे एकदम से शॉर्ट ड्रेस पहनकर ऑडिशन देना था. मैं वॉशरूम सूट पहनकर गई और बाहर शॉर्ट ड्रेस में निकली, तो वहां लोग देखने लगे थे."