scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

करणवीर से शब्बीर तक, जब सीरियल के हीरो बने विलेन, खूब मिली पॉपुलैरिटी

शब्बीर आहलूवालिया
  • 1/8

एक्टिंग फील्ड में हर कलाकार अलग अलग वैरायटी के रोल्स करना चाहता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब एक्टर्स एक ही किरदार तक समिट कर रह जाते हैं. दर्शकों के सामने उनकी छवि ऐसी गढ़ जाती है कि वे अपने किरदार से बाहर ही नहीं निकल पाते. इस बीच टीवी शोज की दुनिया में कई हीरो ऐसे भी रहें जिन्होंने विलेन बनकर भी खूब पॉपुलैरिटी पाई. निगेटिव रोल में इन एक्टर्स ने दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी. जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में.
 

करणवीर बोहरा
  • 2/8

करणवीर बोहरा ने कई शोज में निगेटिव और ग्रे शेड किया है. करण ने सीरियल दिल से दी दुआ... सौभाग्यवती भव में निगेटिव रोल किया था. उनके किरदार का नाम विराज डोबरियाल था. करणवीर की एक्टिंग बेहद पसंद की गई और उन्होंने कई सारे अवॉर्ड भी जीते थे.

रजत टोकस
  • 3/8

रजत टोकस टीवी के नामी कलाकार हैं. वे एकता कपूर के शो नागिन में निगेटिव रोल में दिखे थे. रजत को ग्रे शेड में भी काफी पसंद किया गया.

Advertisement
शब्बीर आहलूवालिया
  • 4/8

कुमकुम भाग्य के अभी यानि शब्बीर आहलूवालिया फैंस के चहेते हैं. जितनी पॉपुलैरिटी शब्बीर को हीरो बनकर मिली, उतने ही पॉपुलर वे विलेन बनकर हुए. शब्बीर ने कहीं तो होगा में निगेटिव रोल किया था.

मोहित मलिक
  • 5/8


कुल्फी कुमार बाजेवाला फेम मोहित मलिक अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. सीरियल डोली अरमानों की में मोहित मलिक ने खड़ूस और बेरहम पति का रोल किया था. हीरो हीते हुए भी मोहित के रोल में ग्रेड शेड दिखा.

आकाशदीप सहगल
  • 6/8

आकाशदीप सहगल ने पर्दे पर हीरोइक अंदाज को लेकर कम और निगेटिव रोल कर ज्यादा फेमस हुए. वे सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में विलेन के रोल में थे. उनका काम दर्शकों ने काफी पसंद किया.

इंद्रनील सेनगुप्ता
  • 7/8

इंद्रनील सेनगुप्ता कई हिट शोज का हिस्सा रहे हैं. सीरियल मायका में इंद्रनील विलेन बने थे. 

किरण करमाकर
  • 8/8


कहानी घर घर में आदर्श पति और बेटे के रोल में दिखे किरण करमाकर ने सीरियल उतरन में विलेन का रोल निभाया था. निगेटिव रोल में किरण ने अपनी छाप छोड़ी.

Advertisement
Advertisement