एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में खुद के साथ हुई घरेलू हिंसा पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद की लड़ाई अकेले लड़ी. टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जो इससे गुजर चुकी हैं. लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी और टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलकर एक नई शुरुआत की.
सबसे पहले श्वेता तिवारी की बात करें तो पर्सनल लाइफ को लेकर वो काफी खबरों में रहीं. 1998 से 2012 तक उनकी शादी राजा चौधरी संग चली. इस शादी से उन्हें एक बेटी है, जिसका नाम है पलक तिवारी. इसके बाद 2013 में उन्होंने अभिनव कोहली संग शादी कर ली. लेकिन 2019 में ये शादी टूट गई. श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.
दीपशिखा नागपाल
टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल की शादी 2012 में केशव अरोड़ा से हुई. 2016 में उनके बीच फिजिकल फाइट हुई, जिसके बाद दीपशिखा ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. दीपशिखा ने उनपर चोरी और असॉल्ट का आरोप लगाया. 2019 में दोनों का तलाक हो गया.
चाहत खन्ना
एक्ट्रेस चाहत खन्ना की शादी 2006 में हुई. भारत नरसिंघानी संग उनकी शादी हुई थी. लेकिन एक साल में ही शादी टूट गई. चाहत ने पति पर अब्यूजिव होने के आरोप लगाए. साथ चाहत का दावा था कि जब वो बीमार थी तो ससुरालवालों ने उन्हें घर बाहर निकाल दिया था. और उसके बाद उन्हें वापस नहीं लिया. इसके बाद चाहत की दूसरी शादी हुई, लेकिन वो भी नहीं चल पाई. चाहत ने आरोप लगाए कि उसने चाहत से अपने फाइनेंशियल स्टेट्स को लेकर झूठ बोला और सेक्सुअली हेरेस किया.
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी भी पर्सनल लाइफ में काफी मजबूती से उभरकर निकलीं. उनकी शादी बंटी नेगी संग हुई थी. दोनों 2004 में शादी के बंधन में बंधे, मगर शादी ज्यादा चल नहीं पाई. इस शादी से काम्या को एक बेटी भी है. काम्या ने इस बात का भी हिंट दिया कि वो फिजिकल अब्यूज से भी गुजरी. अब काम्या की शादी शलभ दांग संग हो गई है और दोनों साथ में काफी खुश हैं.
दिलजीत कौर
दिलजीत कौर की शालीन भनोत संग शादी हुई थी. 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और 2015 में अलग हो गए. ऐसी खबरें थी कि शालीन भनोत की फैमिली की बहुत डिमांड थी और शालीन फिजिकली अब्यूजिव था.
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई की नंदिश संधू संग शादी असफल रही थी. 2012 में दोनों की शादी हुई और 2016 में खत्म हो गई. रश्मि का कहना था कि उनके बीच में कोई तालमेल नहीं था और उनके बीच की लड़ाइयों से वो डिप्रेस हो गई थीं. रश्मि ने ये भी कहा कि नंदिश फिजिकली अब्यूजिव था, हालांकि, नंदिश ने इसे नकार दिया था.
रुचा गुजराती
एक्ट्रेस रुचा गुजराती की 2010 में मितुल सांघवी संग शादी हुई थी. जब वो हनीमून पर मालदीव गए थे, फिजिकल अब्यूज तभी शुरू हो गया था. बाद में रुचा ने बताया कि ससुरालवालों ने उन्हें टॉर्चर किया. चीजें तब खराब हुईं जब उनके हसबैंड ने रुचा के पापा को भी फिजिकली अब्यूज किया. 2013 में उन्होंने शादी को खत्म करने का निर्णय लिया. 2016 में रुचा ने विशाल जयसवाल संग शादी की. दोनों के एक बेटी भी है.
स्नेहा वाघ
स्नेहा वाघ की दो शादियां हुई और दोनों ही फ्लॉप रहीं. उनकी पहली शादी 6 साल में खत्म हो गई. इसके बाद उन्होंने ये खुलासा किया था कि वो फिजिकल अब्यूज की विक्टिम थी.
वाहबिज दोराबजी
वाहबिज दोराबजी की शादी विवियन डीसेना संग हुई थी. लेकिन कपल के बीच कुछ भी ठीक नहीं रहा. 2017 में कपल ने तलाक लेने का फैसला किया था. ऐसी खबरें आई थी कि वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. स्पॉट बॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा था- तलाक फाइल करते समय, वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.