टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल और हिट रहीं, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही तनावपूर्ण रही. दो बाद शादी टूटने का दर्द झेल चुकीं श्वेता तिवारी के लिए उनकी जिंदगी कभी भी आसान नहीं रही. इन दिनों श्वेता तिवारी एक बार फिर से चर्चा में हैं. पति अभिनव कोहली से अलग होने के बाद भी दोनों के बीच का तनाव थमा नहीं है. बेटे रेयांश को लेकर उनके बीच विवाद है. इस बीच जानते हैं श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी के बारे में.
श्वेता तिवारी की 1998 में एक्टर राजा चौधरी संग शादी हुई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी पलक है. लेकिन श्वेता की राजा चौधरी संग शादी लंबी नहीं टिक पाई. राजा पर श्वेता तिवारी को परेशान करने, मारपीट करने के आरोप लगे थे. उनके लड़ाई झगड़े मीडिया की सुर्खियों में रहते थे.
अंत में इस शादी का अंत हो गया. दोनों ने 9 साल बाद ये शादी खत्म करने का फैसला किया. 2017 में उनका तलाक हो गया. राजा चौधरी के बाद श्वेता तिवारी की जिंदगी में आए अभिनव कोहली. पेशे से अभिनव भी एक्टर हैं. दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार तक जा पहुंचा.
श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली ने 3 साल तक डेट करने के बाद 13 जुलाई 2013 को शादी की. 27 नवंबर 2016 को श्वेता ने दूसरे बच्चे रेयांश को जन्म दिया. लेकिन कुछ सालों बाद श्वेता की शादीशुदा जिंदगी में फिर पेंच फंस गया.
2017 में पहली बार श्वेता और अभिनव के बीच खटपट की खबरें आईं. अगस्त 2019 में उनका झगड़ा पब्लिक तब हुआ जब श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक के साथ अभिनव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं.
अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा और हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए. अभिनव पर बेटी पलक से अपशब्द और दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगे. इसके बाद पुलिस ने अभिनव कोहली को पुलिस कस्टडी में लिया. इस विवाद के बीच श्वेता और अभिनव 2019 में अलग हो गए.
श्वेता और अभिनव के बीच इन दिनों बेटे रेयांश को लेकर विवाद हो रहा है. अभिनव चाहते हैं कि श्वेता उन्हें उनके बेटे रेयांश से मिलने दिया करे. वे बेटे को अपने पास चाहते हैं. लेकिन श्वेता नहीं चाहतीं रेयांश अभिनव के साथ रहे. बस इसी बात पर दोनों में ठनी पड़ी है.
श्वेता तिवारी ने दो बार अपनी शादी टूटने पर बयान भी दिया था. श्वेता का कहना था कि जब किसी लड़की की शादी टूटती है तो समाज लड़की को जज करने लगता है. वे सोचते हैं कि लड़की में ही कोई दिक्कत होगी, तभी पहली-दूसरी शादी नहीं चल पाई. बकौल श्वेता, मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं.
श्वेता के मुताबिक, उनके लिए बेटी पलक और बेटा रेयांश पहली प्राथमिकता हैं. श्वेता दोनों को बहुत प्यार करती हूं. वे सिंगल मदर की भूमिका काफी अच्छे से निभा रही हैं. इस पर्सनल लड़ाई में श्वेता को उनके दोस्तों और बेटी पलक का पूरा साथ मिल रहा है, जिसकी बदौलत ही श्वेता इतनी मजबूती से खड़ी हुई हैं.