टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं और इस बार का करवाचौथ उनके लिए बेहद खास है. वजय ये है कि ये उनका पहला करवाचौथ है और इस बारे में बात करते हुए नीति ने अपनी करवाचौथ की तैयारियों के बारे में आज तक को बताया. साथ ही उन्होंने टीवी पर अपनी वापसी के प्लान्स के बारे में भी बताया.
(रिपोर्ट- पूजा त्रिवेदी)
नीति ने आजतक से exclusive बातचीत में कहा, "ये मेरा पहला करवाचौथ है और मैं सुहागनों की तरह तैयार होउंगी, मेरी सासू मां ने मुझे इस त्यौहार के बारे में सब समझाया और पाठ भी होगा."
नीति ने कहा, "ये सभी सुहागनों के साथ और मेरे लिए मेरा सपना सच होने जैसा है. क्योंकि हमेशा से मुझे एक पंजाबी घर में शादी करनी थी और करवाचौथ रखना था तो मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं."
एक्ट्रेस ने बताया कि छलनी से अपने पति को देखना और इस तरह की सभी चीजों के लिए मैं बहुत खुश हूं, और मैं ये मेरे पति के लिए करूं इससे मुझे खुशी मिलती है. क्योंकि मैं चाहती हूं की मुझे मेरे पति अगले 7 जन्मों तक मिले. नीति ने कहा कि उनसे शादी करना ये मेरी लाइफ का बेस्ट डिसीजन है. वो बहुत केयरिंग और प्यारे है.
आगे नीति ने कहा, "करवाचौथ के लिए मैंने स्पेशल रेड सारी चुनी है और पूजा की थाली और झलनी मैंने खुद सजाई है बहुत ही प्यार से. और मेरे पहले करवाचौथ के लिए मैं मेरे पति से बस एक ही गिफ्ट मागुंगी की वो अगले 7 जन्मों तक मेरे रहें और वो हमेशा खुश रहें. उन्हें जो चाहिए वो मिले."
जल्द ही दिवाली भी आने वाली है जिसके लिए नीति ने बताया, "इस दिवाली हम अपने नए घर के लिए एक्साइटेड हैं, हम दोनों मिलकर हमारा आशियाना सजा रहे है यहां तक कि घर में कीलें भी हम खुद की लगा रहें है, नए घर के लिए कोई पार्टी तो नहीं लेकिन छोटी सी पूजा जरूर करेंगे. तो इस दिवाली हमारा नया घर है खास."
टीवी पर वापसी के बारे में नीति ने कहा, "ये पूरा साल मैं मेरे पति के साथ ही बिताउंगी और कोई काम नहीं करुंगी, अगले साल हो सकता है कि मैं वापसी करूं. लेकिन फिलहाल मुझे मेरे पति को समय देना है."