तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का रोल प्ले करने वाले घनश्याम नायक की शो में वापसी हो गई है. वे दिसंबर से फिर शूटिंग शुरू कर चुके हैं और कुछ दिन पहले ही एक एपिसोड में उनका सीन भी देखने को मिला था.
लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में नट्टू काका ट्रेंड तो किए, लेकिन गलत वजहों से. कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, उनकी बीमारी का मजाक बनाया और उनके ड्रेसिंग सेंस पर भी कमेंट कर दिया.
अब पहली बार नट्टू काका ने इस ट्रोलिंग पर जवाब दिया है. उन्होंने तमाम ट्रोल्स को सलाह दी है कि उन्हें सीनियर कलाकारों का सम्मान करना आना चाहिए.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- कुछ लोग सीनियर कलाकारों के प्रति असंवेदशील रहते हैं. ऐसी नकारात्मकता मत फैलाइए. कुछ लोग तो मेरे ड्रेसिंग सेंस पर भी कमेंट कर रहे हैं. जिन्होंने कुछ भी काम नहीं किया होता, वो ये सब कहते रहते हैं.
वहीं घनश्याम ने अपनी सेहत को लेकर भी विस्तार से बताया है. उन्होने जोर देकर कहा है कि अब वे कैंसर मुक्त हो चुके हैं और शूटिंग करने को बिल्कुल तैयार हैं.
इस बार में वे कहते हैं- बूढ़ा तो सभी को होना होता है. हर कोई बीमारी से ग्रसित होता है. भगवान की दुआ से मैं अब कैंसर मुक्त हो चुका हूं. मैं तारक मेहता का हिस्सा बना रहूंगा. परिवार और असित कुमार का बहुत साथ रहा.
मालूम हो कि खराब सेहत और कोरोना काल की वजह से तारक मेहता के मेकर्स ने घनश्याम नायक को शूटिंग शुरू करने की इजाजत नहीं दी थी. एक्टर की तरफ से जरूर कई बार अपील की गई थी, लेकिन उन्हें मना कर दिया गया.