scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

हेलेन संग सनी लियोनी ने किया धुनुची डांस, रियलिटी शो में सितारों ने जमाया रंग

सनी लियोनी
  • 1/10

एक्ट्रेस सनी लियोनी हाल ही में बंगाली डांस रियलिटी शो डांस डांस जूनियर चैप्टर 2 के सेट पर पहुंचीं. उनके अलावा कोर‍ियोग्राफर रेमो डिसूजा, दिग्गज एक्टर्स मिथुन चक्रवर्ती और हेलेन सहित बंगाली सिनेमा की जानी-मानी हस्त‍ियां मोनामी घोष और देव अध‍िकारी ने शो में चार चांद लगाए. शो की सबसे बड़ी खास‍ियत सनी और हेलेन का बंगाली ट्रेड‍िशनल डांस परफॉर्मेंस रही, जिसकी तस्वीरें सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं.

मोनामी घोष-हेलेन-सनी लियोनी
  • 2/10

तस्वीरों में सनी, हेलेन, मिथुन, रेमो और मोनामी सभी बंगाल के पारंपर‍िक नृत्य धुनुची डांस परफॉर्म करते नजर आए. यह तस्वीरें डांस डांस जूनियर 2 के फाइनल एप‍िसोड की हैं जो कि 22 अगस्त को स्टार जलसा पर ऑन एयर हुआ था. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

मोनामी घोष-सनी लियोनी
  • 3/10

सनी ने अब इन तस्वीरों से पर्दा उठाया है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल है. सनी ने इस स्पेशल ओकेजन के लिए ब्लू आउटफ‍िट चुना, वहीं बीते जमाने की दिग्गज अभ‍िनेत्री व डांसर हेलेन हरे रंग की पारंपर‍िक साड़ी में नजर आईं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by love u Dev (@i_dev_fan)

Advertisement
देव अध‍िकारी-सनी लियोनी
  • 4/10

फोटोज शेयर कर सनी ने लिखा 'इन लेजेंड्स के साथ स्टेज शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात रही.' इसी के साथ उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, हेलेन, देव अध‍िकारी, रेमो डिसूजा और देव अध‍िकारी का नाम टैग किया. फैंस ने भी सनी के इस पोस्ट पर पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. 

रेमो डिसूजा-सनी लियोनी
  • 5/10

मोनामी और हेलेन संग धुनुची डांस करते हुए सनी लियोनी का वीड‍ियो भी वायरल है. बैकग्रांड में ढोल-नगाड़ों की धुन पर सनी और हेलेन ने बेहतरीन डांस किया. उन्हें देख लगता है इसके लिए सनी ने पहले से ही ट्रेन‍िंग ली थी. 

सनी लियोनी व अन्य
  • 6/10

वीड‍ियो में मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री भी शानदार रही. उन्होंने धुनुची डांस के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्ट को सिर पर रखकर डांस किया. सिर को बिना ह‍िलाए मिथुन की परफॉर्मेंस भी काबिले-तारीफ थी.  

मोनामी घोष-हेलेन-सनी लियोनी
  • 7/10

बता दें मिथुन चक्रवर्ती, देव अध‍िकारी और मोनामी घोष इस शो के जज रहे हैं. शो में फाइनल एप‍िसोड में जहां सनी लियोनी, हेलेन और रेमो डिसूजा जैसे मशहूर सितारों ने श‍िरकत की, वहीं इससे पहले अन‍िल कपूर, रवीना टंडन, उर्म‍िला मातोंडकर, रितुपर्णो सेनगुप्ता आद‍ि बॉलीवुड स्टार्स शो की रौनक बढ़ा चुके हैं. 

सनी लियोनी व अन्य
  • 8/10

सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों तमिल फिल्म शीरो की शूट‍िंग में व्यस्त हैं. वे समय-समय पर सेट से बीटीएस फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. फिल्म का निर्देशन श्रीजीत विजयन कर रहे हैं. 
 

हेलेन-सनी लियोनी
  • 9/10

इसके अलावा सनी लियोनी एमटीवी स्प्ल‍िट्सव‍िला में भी देखी जा सकती हैं. वे इस शो के 13वें सीजन को रणविजय सिंह के साथ होस्ट कर रही हैं. दोनों ने इस साल केरल में शो की शूट‍िंग की थी. टीम के लिए कोरोना से बचाव के लिए बायो बबल का इंतजाम किया गया था. सनी जल्द ही बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आएंगी. 
 

Advertisement
मोनामी घोष-हेलेन-सनी लियोनी
  • 10/10

Photos: @sunnyleone/@monami_ghosh

Advertisement
Advertisement