डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 16' शुरू हो चुका है. प्यार की तलाश में देशभर से कई लड़के-लड़कियां शो में शामिल हुए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में अफगानिस्तान से आई ब्यूटी क्वीन सदफ शंकर बनी हुई हैं. वजह काफी दिलचस्प है, चलिए जानते हैं...
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
सदफ अफगानिस्तान की रहने वाली हैं. मगर पिछले 10 सालों से वो इंडिया में ही रह रही हैं. सदफ किसी हिंदुस्तानी लड़के की दुल्हन बनना चाहती हैं. 'स्प्लिट्सविला 16' शो में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
अफगानिस्तान से आई सदफ मुस्लिम हैं. मगर वो अपने नाम के साथ शंकर सरनेम लगाती हैं. ऐसे में शो के होस्ट करण कुंद्रा काफी कंफ्यूज हो गए.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
करण ने सदफ से पूछा कि उनके नाम की मिस्ट्री क्या है. उन्हें शंकर सरनेम कैसे मिला? ऐसे में सदफ ने बताया कि वो बहुत बड़ी शिव भक्त हैं. भगवान शिव में उनकी बहुत गहरी आस्था है. इसलिए उन्होंने अपने नाम में शंकर जोड़ लिया है.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
सदफ की ये बात सुनकर करण कुंद्रा समेत वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. सभी ने सदफ की सराहना की.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
मुस्लिम होकर सदफ शंकर, पूजा-पाठ भी करती हैं और व्रत भी रखती हैं. अपने इंस्टा पोस्ट में उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी हुई है.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
सदफ शंकर दिल से काफी देसी हैं. वो खुद को इंडियन ही मानती हैं. उनका कहना है कि उन्हें भारत से प्यार है. रियल लाइफ में सदफ काफी ग्लैमरस हैं. बिकिनी, शॉर्ट ड्रेसेस में उनके कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
सदफ स्टाइल स्टेटमेंट और खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. वो काफी कॉन्फिडेंट और बिंदास हैं. सदफ का बेबाकपन लोगों का दिल जीत रहा है.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)
सदफ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 'स्प्लिट्सविला 16' में नजर आने के बाद से सदफ की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. सदफ शो जीत पाती हैं या नहीं, ये तो अभी नहीं कहा जा सकता. मगर उन्होंने पहले एपिसोड से ही लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है.
(Photo: Instagram @sadhaafshankar)