टीवी के पॉप्युलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से चर्चा में आईं शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके पोस्ट अक्सर सुर्खियों में आते हैं. शो में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला संग इनकी दोस्ती खूब पसंद की गई थी.
इसके बाद शहनाज गिल अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आईं. लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस ने काफी वजन कम किया था.
शहनाज गिल एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं. सभी हिट हो रहे हैं और फैन्स द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं.
हाल ही में शहनाज गिल ने एक्टर दिलजीत दोसांझ संग एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है और वह मुंबई वापस आई हैं.
शहनाज गिल अपने फैन्स का मनोरंजन करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. उनका बबली नेचर और पोस्ट काफी चर्चित रहते हैं.
Awwww... How cute is this 🥺🥺#ShehnaazGill pic.twitter.com/RjBSZqrLkq
— JUNE❣️ (@SidNaazone) April 8, 2021
हाल ही में शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर पगड़ी बांधे तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैन्स उनकी इन फोटोज को शेयर कर ‘क्यूटेस्ट सरदारजी’ बता रहे हैं.
Cutest sardarji ever #Shehnaazgill ✨✨✨ pic.twitter.com/U51xHFuOGl
— ✨Soniakaur✨ (@Soniaka53028883) April 8, 2021
एक यूजर लिखा रहा है कि शहनाज गिल हर लुक में जान डाल देती हैं. कुछ इनकी फोटोज पर हार्ट इमोजी बना रहे हैं.
Our cute @ishehnaaz_gill. She can rock any look. #ShehnaazGill #Shehnaazians #SidNaazians #ShehnaazGillPunjabiQueen pic.twitter.com/ivtOaVXFPF
— Vishal 🇨🇦 (@vizzy1980) April 8, 2021
शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास इस समय प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. हाल ही में रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो ‘फ्लाई’ काफी तेजी से वायरल हुआ था.
इस वीडियो में वह रैपर बादशाह के साथ नजर आई थीं. उनके इस म्यूजिक वीडियो को फैन्स ने खूब सराहा था.