एक्ट्रेस संजीदा शेख अपनी पर्सनल लाइफ के चलते पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. अब इन सबके बीच उनकी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. संजीदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी इन शानदार फोटोज को शेयर किया है. इनमें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार देखा जा सकता है.
संजीदा ने व्हाइट ब्रालेट और हैट पहने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है. वे पिछले कुछ दिनों से अपनी ये फोटोज साझा कर रही हैं. इनमें वे समंदर किनारे पानी में पोज देती नजर आ रही हैं.
संजीदा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस ने एक्ट्रेस के इस लुक को काफी पसंद किया है. फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
मालूम हो कि संजीदा की ये तस्वीरें उनके वीडियो 'तो आ गए हम' के हैं. इस वीडियो के 35 मिलियन व्यूज होने पर एक्ट्रेस ने इसके शॉर्ट क्लिप्स भी शेयर किए थे.
वीडियो में संजीदा अपने इस ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस म्यूजिक वीडियो में संजीदा ने सिंगर जुबीन नौटियाल के साथ काम किया है.
इससे पहले भी संजीदा शेख ने मस्टर्ड स्ट्राइप्ड ब्रालेट में अपनी फोटो शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी थी. चेहरे पर उनका एक्सप्रेशन भी काफी अलग था.
मालूम हो कि संजीदा शेख हसबैंड आमिर अली के साथ अनबन को लेकर काफी समय से चर्चा में थीं. खबर थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कुछ समय बाद आमिर ने अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया, लेकिन संजीदा और आमिर के रिश्ते पर अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है.