ये है मोहब्बतें की क्यूट और प्यारी रूही तो आपको याद ही होगी, जिसकी मासूमियत और मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस का दिल जीता था. 25 सितंबर को सबकी चहेती रुही यानी रुहानिका धवन का जन्मदिन है. ये क्यूट सी बच्ची अब बड़ी हो गई है. रुहानिका टीनएजर हैं. वक्त के साथ साथ उनके लुक्स और पर्सनैलिटी में भी काफी सारे बदलाव हुए हैं.
रुहानिका ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में सीरियल मिसेज कौशिक की पांच बहुएं से की थी. लेकिन एक्ट्रेस को पहचान मिली एकता कपूर के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें से. शो में वे दिव्यांका त्रिपाठी की बेटी बनी थीं.
ये है मोहब्बतें में रुहानिका ने छोटी रुही भल्ला और पीहू का रोल अदा किया था. अपनी दमदार अदाकारी के लिए रुहानिका ने कई सारे अवॉर्ड्स जीते थे.
रुहानिका ने फिल्मों में भी काम किया है. रुहानिका ने फिल्म जय हो में कैमियो किया था. 2015 में रुहानिका सनी देओल की एक्शन ड्रामा घायल-वन्स अगेन में नजर आई थीं.
रुहानिका को ये है मोहब्बतें के बाद से किसी फिक्शन शो में नहीं देखा गया. वे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कॉमेडी नाइट्स बचाओ 2 में बतौर गेस्ट दिखीं.
रुहानिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने स्टनिंग लुक्स हो या डेली अपडेट्स, रुहानिका फैंस को अपने बारे में लगातार अपडेट देती हैं. तस्वीरों में रुहानिका का स्टाइलिश अंदाज भी देखने को मिलता है.
उनके इंस्टा पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके रील्स वीडियो फैंस के बीच छाए रहते हैं. बीते सालों में रुहानिका काफी बड़ी हो गई हैं. रुहानिका की इन तस्वीरों को देख एक बार को आप भी गच्चा खा जाएंगे.
वेस्टर्न हो या एथनिक रुहानिका का हर अंदाज परफेक्ट नजर आता है. रुहानिका के करियर में सीरियल ये है मोहब्बतें ने अहम रोल निभाया है. आज इसी रोल की वजह से उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.