scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: एकता के सिखाए गेम प्लान पर रुबीना का फोकस, क्या जाएंगी पति के खिलाफ?

रुबीना द‍िलैक-अभ‍िनव शुक्ला
  • 1/10

रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की मजबूत दावेदारों में से एक हैं. वे अब तक सबसे ज्यादा नॉमिनेट हुईं लेक‍िन हर बार फैंस ने उन्हें बचा लिया. कई बार टास्क में रुबीना के पति अभ‍िनव शुक्ला ने भी दूसरे कंटेस्टेंट्स संग सुलह कर रुबीना को नॉमिनेशन से बचाने की कोश‍िश की है. पिछले हफ्ते एक बार फिर नॉमिनेट हुईं रुबीना को एकता कपूर ने इम्यूनिटी स्टोन देकर बचा लिया. 
 

रुबीना द‍िलैक-अभ‍िनव शुक्ला
  • 2/10

इस तरह खेलते हुए रुबीना ने अपना स्ट्रॉन्ग साइड दिखाया है जिसकी सभी तारीफ करते हैं. लेक‍िन गेम में कई दफा ऐसा हुआ है कि वे अभ‍िनव की वजह से कई मुद्दों पर अपनी बात नहीं रखती हैं. दोनों के इस गेम स्ट्रैटजी पर कई बार घरवालों और खुद सलमान खान ने भी सवाल उठाए हैं. अब रव‍िवार के एप‍िसोड में एकता ने रुबीना को इस शर्त पर इम्यूनिटी स्टोन दी कि वे अपना खुद का गेम खुद के फैसले लेंगी, बिना अभ‍िनव से प्रभाव‍ित हुए. पर क्या इस तरह अभ‍िनव से अलग गेम खेलना कहीं उनके रिश्ते पर ना भारी पड़ जाए? 
 

एकता कपूर
  • 3/10

एकता ने रुबीना से पूछा- 'आप कभी भी कोई भी फैसला लेती है या बात रखती है तो वो अभ‍िनव से जुड़ने की कोश‍िश में रहता है. आप उसके फैसले के ख‍िलाफ नहीं जाना चाहती हैं. आप दोनों पति-पत्नी तो हैं ही पर अभ‍िनव के इक्वेशंस घर साफ हैं पर आपके इक्वेशंस अभी भी दबे हुए हैं'. 

Advertisement
रुबीना द‍िलैक
  • 4/10

एकता के इस सवाल पर रुबीना ने कहा- 'मेरे लिए पर‍िस्थ‍ितयां काफी ट्र‍िकी हो जाती है. मैं देखती हूं कि अभ‍िनव मुझे बचाने के लिए मुझे सलाह देते हैं तो मैं उनकी इज्जत की खातिर उनकी सलाह मान लेती हूं, पर दिल कहता है कि मुझे ये बात कहनी है. तो मेरे लिए वो सिचुएशन असमंजस भरा होता है. या तो मैं अभ‍िनव की सुनूं क्योंकि वो मेरा भला चाहते हैं या फिर अपने दिल की सुनूं, जहां कम से कम मेरे दिल की बात मैं दिल से निकाल सकूं'. 
 

रुबीना द‍िलैक
  • 5/10

इसपर एकता ने रुबीना को नसीहत दी कि टीम होने का ये मतलब नहीं कि आप एक-दूसरे की हर बात मानो, एक दूसरे से हेल्दी फाइट करना भी ठीक है. एकता ने ये भी कहा कि आप अपना गेम नहीं खेलकर भी उनका अनादर कर रही हैं. 
 

रुबीना द‍िलैक
  • 6/10

अब फाइनली रुबीना ने अपना गेम खेलने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि वे अपने दिल की सुनेंगी. एकता ने भी रुबीना को समझाया कि अगर रुबीना अपने दिल अपने दिमाग से सोचकर खेलेंगी तो अभ‍िनव खुश होंगे. 
 

रुबीना द‍िलैक-अभ‍िनव शुक्ला
  • 7/10

लेक‍िन यूं अभ‍िनव की बात ना मानकर यह सिर्फ अपनी बात रखकर गेम खेलना कहीं उनके रिश्ते पर आंच ना ले आए. खैर ये तो रही आने वाले दिनों की बात, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. 
 

रुबीना द‍िलैक
  • 8/10

आने वाले एपिसोड में रुबीना, अभ‍िनव से नॉमिनेशन प्रक्रिया पर लड़ती नजर आईं. टीजर में दिखाया गया है कि एजाज खान, अभ‍िनव से कहते हैं कि वे राहुल वैद्य को नॉमिनेट ना करें जो कि अभ‍िनव नहीं मानते हैं. इसपर रुबीना, अभ‍िनव से रिस्क ना लेने को कहती हैं और अभ‍िनव उल्टा रुबीना से कहते हैं कि उन्हें पता है वो क्या कर रहे हैं. इस बात पर दोनों में बहस हो जाती है. 

रुबीना द‍िलैक-अभ‍िनव शुक्ला
  • 9/10

ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि रुबीना और अभ‍िनव जो अब तक एक-दूसरे की सलाह लेते हुए गेम खेलते आए थे, वे आगे अपना गेम खेलते हुए कितनी दूर तक जाएंगे. पर उनके अभी तक की गेम स्ट्रैटजी से बिग बॉस के घरवाले सहमत नहीं थे. निक्की ने कई बार ये भी कहा है कि वे दोनों यहां घर-घर खेल रहे हैं. 

Advertisement
रुबीना द‍िलैक-अभ‍िनव शुक्ला
  • 10/10

सलमान खान ने भी अभ‍िनव से इस बारे में समझाया था. उन्होंने कहा था कि वे रुबीना की हर बात को ना मानें और अपने दिमाग से काम लें. ये देखना दिलचस्प होगा कि रुबीना और अभ‍िनव की यह टीम अब व्यक्त‍िगत खेल से टूट जाती है या और भी मजबूती से उभरती है.  

Advertisement
Advertisement