scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सरगुन-रवि की शादी को 7 साल पूरे, फैंस संग शेयर किए खूबसूरत लम्हे, Video

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 1/8

टीवी का जाना माना कपल रवि दुबे और एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मनाई है. दोनों 7 दिसंबर 2013 को शादी के बंधन में बंधे थे. रवि दुबे और पत्नी सरगुन मेहता टीवी के फेवरेट कपल में से एक हैं. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 2/8

रव‍ि ने सरगुन संग अपने प्यार की शुरुआत से लेकर प्रपोजल और शादी तक की झलक वीड‍ियो शेयर कर दी है. वीड‍ियो में इस कपल के क्यूट मोमेंट्स देखे जा सकते हैं. 
 

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 3/8

एक इंटरव्यू के दौरान रवि ने बताया कि सीरियल ’12/24 करोल बाग’ के सेट पर सरगुन से मुलाकात हुई थी. उस टाइम मैं उनका को-स्टार था. उन्होंने बताया कि 'हम दोनों की काफी जल्दी दोस्ती हो गई थी. 

Advertisement
रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 4/8

काफी समय बाद मुझे एहसास हुआ कि, मुझे सरगुन से प्यार हो गया है. फिर बिना समय गंवाए मैंने सरगुन को नच बलिए 5 के सेट पर प्रोपोज किया. जिसके बाद हम दोनों ने 7 दिसंबर 2013 को शादी की.  

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 5/8

इस जोड़े ने शादी के सात साल पूरे कर लिए हैं और इस दिन को और भी खास बनाने के लिए रवि और सरगुन ने तस्वीरें साझा की है. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 6/8

दोनों ने एक दूसरे के लिए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. साथ में प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 7/8

रवि ने तस्वीरें साझा कीं और पत्नी सरगुन को इस खास द‍िन की बधाई देते हुए लिखा "सात जन्मों के पहले साल की मुबारक हो सरगुन #happyanniversary #sargunmehta"

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 8/8

रवि ने एक खूबसूरत वीडियो भी साझा किया है. जिसमें रवि और सरगुन के कुछ बेहतरीन पल है जो उन्होंने साथ बिताए है. उनके इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है और उनके फैंस प्रतिक्रियां दे रहें है.   

Advertisement
Advertisement