टीवी का जाना माना कपल रवि दुबे और एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मनाई है. दोनों 7 दिसंबर 2013 को शादी के बंधन में बंधे थे. रवि दुबे और पत्नी सरगुन मेहता टीवी के फेवरेट कपल में से एक हैं.
रवि ने सरगुन संग अपने प्यार की शुरुआत से लेकर प्रपोजल और शादी तक की झलक वीडियो शेयर कर दी है. वीडियो में इस कपल के क्यूट मोमेंट्स देखे जा सकते हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान रवि ने बताया कि सीरियल ’12/24 करोल बाग’ के सेट पर सरगुन से मुलाकात हुई थी. उस टाइम मैं उनका को-स्टार था. उन्होंने बताया कि 'हम दोनों की काफी जल्दी दोस्ती हो गई थी.
काफी समय बाद मुझे एहसास हुआ कि, मुझे सरगुन से प्यार हो गया है. फिर बिना समय गंवाए मैंने सरगुन को नच बलिए 5 के सेट पर प्रोपोज किया. जिसके बाद हम दोनों ने 7 दिसंबर 2013 को शादी की.
इस जोड़े ने शादी के सात साल पूरे कर लिए हैं और इस दिन को और भी खास बनाने के लिए रवि और सरगुन ने तस्वीरें साझा की है.
दोनों ने एक दूसरे के लिए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. साथ में प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.
रवि ने तस्वीरें साझा कीं और पत्नी सरगुन को इस खास दिन की बधाई देते हुए लिखा "सात जन्मों के पहले साल की मुबारक हो सरगुन #happyanniversary #sargunmehta"