बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई शनिवार को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. असम के नागावं में जन्मी रश्मि का रियल नेम शिवानी देसाई है लेकिन उन्हें फैन्स उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं. रश्मि एक गुजराती परिवार से हैं और उनका एक भाई है जिसका नाम गौरव है. रश्मि वर्क फ्रंट पर जितनी पॉपुलर रही हैं उससे ज्यादा चर्चा में वह रही हैं अपनी निजी जिंदगी को लेकर.
साल 2002 में टीवी शो कन्यादान से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वालीं रश्मि की निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी सी रही है. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी शो उतरन से मिली थी और उन्होंने इस शो में अपने को-स्टार रहे नंदीश संधू से शादी की थी.
12 फरवरी 2012 को रश्मि नंदीश के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं लेकिन उनके बीच चीजें ठीक नहीं चलीं. दोनों के विचार मेल नहीं खाते थे जिसके चलते आए दिन दोनों में अनबन रहती थी.
लिहाजा शादी के सिर्फ चार साल बाद दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी और आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए. इसके बाद रश्मि की मुलाकात हुई टीवी एक्टर अरहान से.
दोनों साल 2018 में एक दूसरे से मिले और फिर जल्द ही एक दूसरे के काफी करीब आ गए. साल 2019 में दोनों एक साथ टीवी शो बिग बॉस में नजर आए. इस सीजन में रश्मि की जिंदगी का सबसे बड़ा खुलासा हुआ था.
दरअसल रश्मि और अरहान का इश्क परवान चढ़ रहा था और अरहान ने शो पर ही रश्मि को प्रपोज भी कर दिया था. इसी बीच सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर खुलासा किया कि अरहान पहले से शादीशुदा हैं.
ये सुनकर न सिर्फ रश्मि देसाई बल्कि शो के सभी कंटेस्टेंट और दर्शक भी शॉक्ड रह गए थे. सलमान खान ने बताया कि अरहान ने रश्मि के साथ रिश्ते में रहते हुए भी इस सच को उनसे छिपाए रखा.
इस खुलासे के बाद दोनों के बीच काफी फासले आ गए और रश्मि व अरहान एक दूसरे के अलग हो गए. बता दें कि शो पर अरहान ने रश्मि से पहले किसी के साथ शादी होने की बात तो कुबूल की थी लेकिन एक बच्चा होने की बात नहीं मानी थी.