चारु असोपा और राजीव सेन टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. उनके हनीमून फोटोज भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे. अब शादी के डेढ़ साल बाद बेबी प्लानिंग को लेकर दोनों सेलेब्स ने अपनी राय रखी.
टेलीचक्कर से बातचीत में राजीव सेन ने इस मामले पर खुलकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा- शादी सिर्फ मेरी पत्नी के बारे में नहीं है. ये हमारे होने वाले बच्चों को लेकर भी है. इसलिए जब सही वक्त आएगा तो हम भी बेबी प्लानिंग कर लेंगे. मैं पापा बनकर और चारु भी मां बनकर जिंदगी के उस फेज को एक्सपीरियंस करना पसंद करेंगे.
बीते दिनों चारु और राजीव के बीच मनमुटाव की भी खबरें आई थीं. जिसपर ईटी टाइम्स से बात करते हुए चारू ने कहा था कि उसे पता नहीं कि वे साथ में हैं या नहीं. बस वो इतना कह सकती है कि इस वक्त राजीव दिल्ली में और वह मुंबई में हैं.
चारु ने ये भी कहा था- मुझे भी उतना ही पता है जितना आप लोगों (मीडिया को संबोधित करते हुए) को पता है. आगे क्या होगा, मैं भगवान द्वारा दिखाए जाने वाले सही रास्ते का इंतजार कर रही हूं. मैंने उनपर ही सब छोड़ दिया है अब.
उन्होंने आगे कहा- मुझे लगता है सभी की जिंदगी में परेशानियां आती हैं और हम सब ऐसे समय से गुजरते हैं. हम सेलिब्रिटीज हैं इसलिए हमारे बारे में लिखा जाता है.
मालूम हो चारु और राजीव के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया गया था कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर ऐसे पोस्ट शेयर किए थे जिनसे ऐसा लग रहा था कि वे अलग हो गए हैं. इसी बीच राजीव दिल्ली आ गए थे, जिससे उनके बीच मनमुटाव की खबरों को और बल मिल गया था.
यह सब लॉकडाउन के दौरान हुआ था. चारु ने इसपर भी उस वक्त कहा था- मैंने इस पैन्डेमिक में बहुत बड़ी बात सीखी है, खुद के दम पर कैसे जिएं और खुद की कंपनी कैसे एंजॉय करें. इसलिए अब जब मैं अकेली हूं और अपनी कंपनी एंजॉय कर रही हूं, ऐसे में किसी के होने या ना होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता.
दोनों के बीच की यह नोंक-झोंक उनके फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रही थी. किसी को उम्मीद नहीं थी कि उनके पसंदीदा कपल के बीच कभी दूरी भी आएगी.
हालांकि बाद में दोनों ने अपनी फोटो शेयर कर मनमुटाव की खबरों पर विराम लगा दिया था. उन्हें दोबारा साथ देखकर फैंस ने भी राहत की सांस ली थी.