बिग बॉस 14 में अब जमकर धमाल हो रहा है. अपकमिंग एपिसोड में नोमिनेशन के बहाने सिंगर राहुल वैद्य ने बड़ा मुद्दा उठाया है. उन्होंने जान कुमार सानू को नोमिनेट करते हुए नेपोटिज्म का मुद्दा बिग बॉस हाउस में उछाला है.
अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें राहुल वैद्य ने जान को नोमिनेट करते हुए कहा- जिसको मैं नोमिनेट करना चाहता हूं वो है जान. मुझे नेपोटिज्म से सख्त नफरत है. राहुल की इस बात का सभी घरवाले विरोध करते दिखे.
Kal uthega #BB14 ke ghar pe #Nepotism ka bada mudda! Kaun hai sahi, kaun galat, dekhiye kal raat 10.30 baje only on #BiggBoss14 !@rahulvaidya23 @jaankumarsanu @PlayMPL #daburdantrakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals
— COLORS (@ColorsTV) October 25, 2020
Catch it before TV on @VootSelect pic.twitter.com/j5wX1pNgZO
राहुल की ये बात सुन जान कुमार सानू भी बेहद शॉक्ड नजर आए. जान ने राहुल को जवाब देते हुए कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि कुमार सानू मेरे पिता हैं. इसके जवाब में राहुल ने कहा- मुझे जरूरत नहीं कि मेरा बाप कोई हो.
इसके बाद शुरू होती है राहुल और जान के बीच लड़ाई. प्रोमो में दोनों के बीच काफी गहमागहमी का माहौल दिखा. जान ने राहुल को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे बाप पर मत जाना. ना ही तुम्हारी औकात है.
नेपोटिज्म का मुद्दा बीते कई सालों से चर्चा में बना हुआ है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ये मुद्दा फिर उछला. अब बिग बॉस हाउस में ये मुद्दा उछालकर राहुल ने बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी कर दी है.
देखना होगा कि वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान इसपर कैसे रिएक्ट करते हैं. मालूम हो बिग बॉस हाउस में जान और राहुल की खास पटती नहीं है. इससे पहले भी दोनों के बीच बहसबाजी हो चुकी है.
बीच में दोनों गेम की खातिर साथ भी आए थे. लेकिन उनकी ट्यूनिंग ज्यादा दिन नहीं चल पाई. जान और राहुल के बीच निक्की की वजह से भी काफी तनाव पैदा हो गया है. दोनों निक्की के लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं.
जान और निक्की के बीच अभी रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. ऐसे में निक्की और राहुल की दोस्ती देख जान को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. जान और राहुल के बीच शुरू हुए इस झगड़े का अंत कैसे होता है, ये आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा.
दूसरी तरफ, शो में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. कविता कौशिक, शार्दुल पंडित और नैना सिंह घर में सीन पलटने आए हैं. कविता ने आते ही अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है.