scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राहुल वैद्य-दिशा परमार की संगीत सेरेमनी, अली गोनी-विंदू दारा सिंह की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस

राहुल और दिशा
  • 1/9

सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार का शादी चर्चा में बनी हुई है. शादी के बाद उनका रिसेप्शन और संगीत सेरेमनी की फोटोज भी सुर्खियां बटोर रही हैं. राहुल वैद्य के संगीत में बिग बॉस फेम कई सितारें देखने को मिले.
 

दिशा और राहुल
  • 2/9

दिशा और राहुल के शादी के बाद का सेलिब्रेशन जबरदस्त रहा. पोस्ट वेडिंग बैश में राहुल ब्लैक कलर की जैकेट और पैंट में हैंडसम दिखे. वहीं दिशा ब्लू कलर के लहंगे में गॉर्जियस नजर आईं. 
 

दिशा और राहुल
  • 3/9

इस संगीत में बिग बॉस कपल पवित्रा पुनिया-एजाज खान, अली गोनी-जैस्मिन भसीन भी नजर आएं. पवित्रा और एजाज के डांस और रोमांस का वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dil Say (@dil.sayss)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dil Say (@dil.sayss)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dil Say (@dil.sayss)

Advertisement
दिशा और राहुल
  • 4/9

इसके अलावा रश्मि देसाई, राखी सावंत, विकास गुप्ता, अर्शी खान, आकांक्षा पुरी जैसे सितारे भी एंजॉय करते नजर आए. अली गोनी, विंदू दारा सिंह ने भी खलीबली सॉन्ग पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी. वहीं पवित्रा पुनिया-राखी सावंत ने दिशा और राहुल के लिए चियर किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Muskan ♡ (@pavijaz_crazy)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Muskan ♡ (@pavijaz_crazy)

दिशा और राहुल
  • 5/9

राहुल ने सॉन्ग रुक जा ओ दिल दीवाने पर परफॉर्मेंस दी. इसी के साथ राहुल ने सिंगिंग परफॉर्मेंस भी दी. उन्होंने याद तेरी सॉन्ग गाया. 

दिशा और राहुल
  • 6/9

वहीं दिशा परमार ने भी सोलो परफॉर्मेंस दी. दिशा का डांस सभी को बेहद पसंद आया. राहुल और दिशा की एंट्री का वीडियो भी काफी एंटरटेनिंग रहा.
 

दिशा और राहुल
  • 7/9

राहुल वैद्य ने दिशा को बिग बॉस 14  के घर से प्रपोज किया था. राहुल का प्रपोजल खूब वायरल हुआ था. अब 16 जुलाई को दोनों ने साथ फेरे लिए. शादी के बाद उन्होंने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. 
 

राहुल और दिशा
  • 8/9

राहुल और दिशा की मेहंदी सेरेमनी भी चर्चा में रही थी. दिशा और राहुल ने मेहंदी सेरेमनी के बाद पैपराजी के बाद पोज दिए थे. राहुल ने मेहंदी लगाकर रखना गाना भी गाया.

दिशा और राहुल
  • 9/9


फोटोज-@IsraniPhotography/ @yogenshah 

Advertisement
Advertisement
Advertisement