scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निशा रावल ने शेयर कीं बेटे काविश संग फोटोज, बोलीं- नॉर्मल रहना चैलेंज लग रहा है

निशा रावल
  • 1/9

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने हाल ही में बेटे काविश संग खुद की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन तीनों फोटोज में बेटा काविश मां को प्यार से निहारता नजर आ रहा है. पहली फोटो में काविश अजीब सा मुंह बनाते दिखाई दे रहे हैं. 

निशा रावल
  • 2/9

दूसरी फोटो में निशा रावल बेटे को देखती नजर आ रही हैं. तीसरी फोटो में निशा बेटो को खाना खिलाती दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर करते हुए निशा रावल ने कैप्शन में लिखा, "नॉर्मल लाइफ जीना थोड़ा मुश्किल हो रहा है और चैलेंजिंग भी, लेकिन मैंने इसे अपना लिया है." 

निशा रावल
  • 3/9

निशा रावल के दोस्तों और परिवार वालों ने कॉमेंट कर दोनों की फोटोज पर प्यार बरसाया है. इसके साथ ही उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. 

Advertisement
निशा रावल
  • 4/9

बता दें कि निशा रावल इस समय पति करण मेहरा संग कॉन्ट्रोवर्सी में आई हुई हैं. उन्होंने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया हुआ है. इस पर निशा ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

निशा रावल
  • 5/9

कुछ दिनों पहले निशा ने बेटे काविश का चौथा जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस दौरान उन्होंने कई फोटो शेयर की थीं. साथ ही कैप्शन में लिखा था, "हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट. मुझे तुमने चार साल शानदार दिए हैं."

निशा रावल
  • 6/9

निशा ने आगे लिखा कि भगवान तुम्हारी हर खुशी और हर सपने को पूरा करें और मैं तुम्हारी हर मुस्कान और इनोसेंस बरकरार रखूंगी. शुक्रिया तुम्हारे मुझे यह खुशी देने के लिए और मुझे अपनी मां चुनने के लिए.

निशा रावल
  • 7/9

मालूम हो कि करण मेहरा ने अपने बेटे काविश के लिए आवाज उठाई है. करण ने एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि निशा के साथ मेरा बेटा सुरक्षित नहीं है.

निशा रावल
  • 8/9

करण ने आगे कहा कि पहले मैंने खुद काबिश को खुशी-खुशी निशा संग रहने की इजाजत दी थी, लेकिन अब मैं नहीं चाहता कि मेरे बेटे पर कोई आंच भी आए. मुझे उसकी काफी चिंता हो रही है. जो कुछ भी आसपास हो रहा है, उसे देखकर मुझे तकलीफ होती है. 

निशा रावल
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- missnisharawal, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement