scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नेहा कक्कड़ से धर्मेश तक, कभी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स बनकर आए, आज हैं उसके जज

नेहा कक्कड़ और धर्मेश
  • 1/8

टीवी की दुनिया में इन दिनों कई बड़े रियलिटी शोज ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं. रियलिटी शोज को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. यही वजह है कि कई बड़े चैनल्स नए-नए रियलिटी शोज लेकर आ रहे हैं. इन शो से सिर्फ लोगों का एंटरटेनमेंट ही नहीं होता है, बल्कि कई ऐसे रियलिटी शोज भी हैं, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स को कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. 

नेहा कक्कड़
  • 2/8

सिंगिंग रियलिटी शोज से डांसिंग तक, कई ऐसे शोज हैं जिन्होंने कंटेस्टेंट्स की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है. रियलिटी शोज में शामिल होने वाले कई ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जो आज खुद ही इंडिया के सबसे बड़े शोज में जज की कुर्सी संभाल रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खास लोगों के बारे में...

नेहा कक्कड़
  • 3/8

नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है. गरीब घर में जन्मीं नेहा आज देश में नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करती हैं. नेहा सबसे पहले इंडियन आइडल में एक कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. उस वक्त नेहा की सिंगिंग और आवाज को काफी क्रिटिसाइज भी किया गया था. लेकिन नेहा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर दुनियाभर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. नेहा जिस इंडियन आइडल शो में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं आज वो उसी शो को कई सालों से जज कर रही हैं. इसके अलावा भी वो कई सारे सिंगिंग रियलिटी शोज जज कर चुकी हैं. 

 

फोटो क्रेडिट- नेहा कक्कड़ इंस्टाग्राम

Advertisement
धर्मेश
  • 4/8

धर्मेश येलेनडे-

डांस दीवाने के जज धर्मेश येलेनडे भी कभी डांसिंग रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में कंटेस्टेंट बनकर आए थे. धर्मेश शो तो नहीं जीत पाए, लेकिन अपने शानदार डांस के चलते लोगों का दिल जरूर जीत गए. धर्मेश ने आज इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है कि वो माधुरी दीक्षित के साथ डांस दीवाने जज कर रहे हैं. इसके अलावा भी धर्मेश कई डांस रियलिटी शोज में गेस्ट जज के रूप में नजर आ चुके हैं. 
 

फोटो क्रेडिट- धर्मेश इंस्टाग्राम

शक्ति मोहन
  • 5/8

 शक्ति मोहन

शक्ति मोहन एक ऐसी डांसर हैं, जिन्होंने अपने स्टाइल से सिर्फ लोगों का दिल ही नहीं जीता है, बल्कि डांस इंडिया डांस 2 के विनर का खिताब भी अपने नाम कर लिया. इसके बाद शक्ति झलक दिखलाजा में भी नजर आई थीं. डांस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट बनकर आईं शक्ति आज खुद एक जज बन गई हैं. शक्ति रेमो डीसूजा के शो डांस प्लस में कई सालों से मेंटॉर की भूमिका निभा रही हैं. 

 

फोटो क्रेडिट- शक्ति मोहन इंस्टाग्राम

पुनीत पाठक
  • 6/8

पुनीत पाठक

हिप हॉप डांसर पुनीत पाठक भी डांस इंडिया डांस में कंटेस्टेंट बनकर आए थे. वो शो के सेंकेड रनर अप रहे थे. इसके बाद से पुनीत ने कामयाबी की एक ऊंची उड़ान भरी. पुनीत झलक दिखलाजा समेत कई शोज में कोरियोग्राफर की भूमिका में नजर आए. पुनीत अब कई सालों से डांस प्लस शो में बतौर मेंटॉर नजर आत रहे हैं. 

 

फोटो क्रेडिट- पुनीत पाठक  इंस्टाग्राम

सलमान यूसुफ खान
  • 7/8

सलमान यूसुफ खान

सलमान एक बहुत ही पॉपुलर डांसर हैं. उन्होंने डांसिंग रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में हिस्सा लिया था और वो शो के विनर भी बने थे. इसके बाद वो झलक दिखलाजा में सेलेब्स के कोरियोग्राफर भी बने. अब कई सालों की मेहनत के बाद सलमान डांस प्लस 6 में पुनीत और शक्ति के साथ कंटेस्टेंट्स के मेंटॉर के तौर पर नजर आने वाले हैं.

 

फोटो क्रेडिट- सलमान यूसुफ खान इंस्टाग्राम

लॉरेन गॉटलिब
  • 8/8

लॉरेन गॉटलिब

गॉर्जियस लॉरेन गॉटलिब यूं तो यूएस की रहने वाली हैं. लेकिन इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी उनकी खास पहचान है. वे पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं. शो में अपने डांस मूव्स से लॉरेन ने सभी को अपना फैन बना दिया था. इसके बाद वे झलक दिखलाजा शो को जज भी करते हुए नजर आईं. 

 

फोटो क्रेडिट- लॉरेन गॉटलिब इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement