एक्ट्रेस मोनालिसा टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं और देशभर के लोगों की चहेती हैं. एक्ट्रेस ने पिछले 2 दशकों से अपनी बोल्डनेस से तो सभी को इंप्रेस किया ही है साथ ही अपने लविंग नेचर की वजह से भी वे फैन्स की चहेती रही हैं.
हाल ही में मोनालिसा की मुलाकात टीवी की दुनिया की ही एक और चहेती स्टार से हुई. उन्होंनी भारती सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आईं. मोनालिसा ने भारती संग अपनी इस स्वीट मुलाकात की फोटोज भी शेयर की हैं.
फोटोज में दोनों एक दूसरे को गले लगाए नजर आ रही हैं. भारती जहां एक तरफ पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं वहीं नीली साड़ी में मोनालिसा खूबसूरत नजर आ रही हैं.
तस्वीर के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा कि- जब भारती सिंह सेट पर आती हैं और मेरा मजाक उड़ाती हैं. हंसी तो आएगी ही ना. अब एक्ट्रेस ने ये तो नहीं बताया भारती की किस बात पर उन्हें हंसी आई. मगर फैंस तो जानते हैं कि भारती की हाजिरजवाबी का कोई तोड़ नहीं. उनकी डिमांड टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है और हर रियलिटी शो उन्हें होस्ट के तौर पर लेना चाहता है.
मोनालिसा की बात करें तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की शानदार झल्कियां फैन्स संग साझा करती रहती हैं.
पति संग आउटिंग करना हो या दोस्तों संग मस्ती एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी फोटोज शेयर करती हैं और फैन्स का प्यार पाती हैं.
चाहें ट्रेडिशनल आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न, मोनालिसा का हर अंदाज फैन्स को पसंद आता है. यही नहीं एक्ट्रेस हलबेंड संग कभी फनी वीडियोज से तो कभी डांस कर फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं.