टीवी पर बीरबल का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर विशाल कोटियान के बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. विशाल ने कई माइथोलॉजिकल शोज में काम किया है. वे टीवी के पॉपुलर हीरोज में शामिल हैं. विशाल को बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट देखने से पहले चलिए जानते हैं उनके बारे में.
विशाल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. बाद में उन्हें एक्टिंग के प्रोजेक्ट्स मिले. वे कई रीजनल फिल्मों में काम कर चुके हैं. विशाल कई पॉपुलर टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं.
विशाल ने सीरियल अकबर का बीरबल में आइकॉनिक बीरबल का रोल प्ले किया था. अपनी शानदार अदाकारी से विशाल ने लोगों का दिल जीता. बीरबल के रोल में उनकी एक्टिंग शो का प्लस पॉइंट साबित हुई.
खास बात ये है कि सीरियल अकबर का बीरबल में पहले विशाल को अकबर का रोल ऑफर हुआ था. विशाल ने देवों के देव महादेव और महाभारत में हनुमान का रोल प्ले किया था. विघ्नहर्ता गणेश सीरियल में वे रावण बने थे.
बीरबल बनकर लोगों को हंसाने से लेकर रावण के रोल में डराने तक, विशाल ने हर किरदार को खूबसूरती से निभाया है. विशाल इंस्टा पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टा पर 156K फॉलोअर्स हैं. विशाल की इंस्टा प्रोफाइल पर उनके बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोशूट्स वायरल हैं.
फिटनेस फ्रीक और हैंडसम हंक विशाल कोटियान अपनी जबरदस्त फिजिक की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. विशाल अपनी फिटनेस से फैंस को फिटनेस गोल्स देते हैं.
मस्कुलर बॉडी और एब्स फ्लॉन्ट करते हुए विशाल कोटियान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं. अगर विशाल बिग बॉस 15 में आते हैं तो उनकी दमदार पर्सनैलिटी को शो में देखना मजेदार रहेगा.
फिलहाल गॉसिप गलियारों में ही विशाल कोटियान के बिग बॉस 15 में आने की खबरें छाई हुई हैं. विशाल के सलमान खान के शो का हिस्सा बनने की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.