scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

KBC को मिली तीसरी करोड़पति, जीती रकम से करेंगी मां के कैंसर का इलाज

अमिताभ बच्चन
  • 1/8

केबीसी का सीजन 12 तो सभी को करोड़पति बनाने की ठान कर आया है. जब से शो शुरू हुआ है, दो महिलाओं ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. अब जब केबीसी खत्म होने की दहलीज पर आ खड़ा हुआ है, तब एक और करोड़पति मिलने वाला है.

अमिताभ बच्चन
  • 2/8

बस्तर की रहने वालीं अनूपा दास केबीसी में एक करोड़ रुपये जीतने वाली हैं. उन्होने भी 15 प्रश्ननों का सही जवाब देकर ये मुकाम हासिल कर लिया है. अमिताभ बच्चन भी तीसरी बार 7 करोड़ वाला जैकपॉट प्रश्न पूछने वाले हैं.

अनूपा दास
  • 3/8

अब अनूपा 7 करोड़ जीत पाती हैं या नहीं, ये प्रोमो को देख समझ नहीं आ रहा है. वैसे अभी तक किसी ने भी इस सीजन में जैकपॉट प्रश्न का सही जवाब नहीं दिया है, ऐसे में अनूपा से भी सभी कुछ बड़े करिश्मे की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Advertisement
अनूपा दास
  • 4/8

मेकर्स की तरफ से जो प्रोमो शेयर किया गया है, उसके मुताबिक अनूपा जीती हुई धनराशि से अपनी मां के कैंसर का इलाज करवाने जा रही हैं. वे बता रही हैं  कि उनकी मां को थर्ड स्टेज का कैंसर है.

अनूपा दास
  • 5/8

अनूपा जीती हुई रकम से अपनी मां का सफल इलाज करवाना चाहती हैं. उनका बस यही सपना है कि उनकी मां फिर स्वस्थ हो जाएं. अब जितनी रकम वे जीत चुकी हैं, उसमें उनकी मां का तो सफल इलाज होना तय ही है, वहीं वे खुद भी काफी कुछ हासिल कर सकती हैं.

नरूला ब्रदर्स
  • 6/8

मालूम हो कि 6 साल पहले भी नरूला ब्रदर्स ने केबीसी में 7 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया था. उस समय उन्होंने भी यहीं कहा था कि उन्हें अपनी मां का कैंसर का इलाज करवाना था.

नाजिया नसीम
  • 7/8

इस सीजन की बात करें तो सबसे पहले नाजिया नसीम ने एक करोड़ रुपये जीते थे. खुद को एक फेमिनिस्ट बताने वालीं नाजिया ने बेहतरीन गेम दिखाया था. उन्होंने सभी प्रश्नों का सही जवाब दे अमिताभ बच्चन को इंप्रेस कर दिया था.
 

मोहिता शर्मा
  • 8/8

वहीं इस सीजन में दूसरी करोड़पति आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा बनी थीं. उन्होंने भी अपने ज्ञान के बलबूते ये सफल मुकाम हासिल कर लिया था. वे इस समय सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement