scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी की प्लानिंग कर रहे कसौटी के 'अनुराग बासु', बिरयानी खाकर किया था प्रपोज

सिजेन खान
  • 1/8

कसौटी जिदंगी की फेम एक्टर सिजेन खान अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की तैयारी में हैं. वो जल्द शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.  एक्टर ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं. 
 

सिजेन खान
  • 2/8

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सिजेन ने बताया- वो स्पेशल है और मैं उसे तीन साल से डेट कर रहा हूं. वो अमरोहा (उत्तर प्रदेश) से है. उनके साथ में हैप्पी स्पेस में हूं और जल्द शादी की प्लानिंग कर रहा हूं. 

सिजेन खान
  • 3/8

'हम 2020 के अंत तक शादी करने वाले थे, लेकिन महामारी की वजह से हमें इसे पोस्टपोन करना पड़ा. इस साल हम शादी करेंगे.'

Advertisement
सिजेन खान
  • 4/8

बता दें कि सिजेन अपनी गर्लफ्रेंड से एक म्यूच्यूअल फ्रेंड के जरिए मिले. गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने को लेकर सिजेन ने कहा- जिस इंसान की वजह से हम मिले वो उसकी कुकिंग की बहुत तारीफ करता था. 

सिजेन खान
  • 5/8


'मैं पूरी दुनिया में घूमा हूं और हर तरह का खाना खाया है. इसलिए मुझे कोई एक्सपेक्टेशन नहीं थी. लेकिन उन्होंने अपनी बिरयानी से मुझे इम्प्रेस किया. डिनर के बाद, मैंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया.' 
 

सिजेन खान
  • 6/8

'उन्हें बताया कि मैं उन्हें पसंद करता हूं और जीवन भर उनके हाथ का बना खाना खाना चाहता हूं. वो बहुत सिंपल और फन लविंग हैं.'

सिजेन खान
  • 7/8


सिजेन की बात करें तो वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग के रोल में नजर आए थे. इस शो से उन्हें काफी नेम फेम मिला. शो में वो श्वेता तिवारी के अपोजिट रोल में थे. 

सिजेन खान
  • 8/8


वो शो एक लड़की अनजानी सी, हसरतें, पल छिन, दुश्मन, आप बीती, क्या हादसा क्या हकीकत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पिया के घर जाना है Hum 2 Hain Na जैसे शो में भी दिखे. आखिरी बार 2009 में वो शो सीता-गीता में नजर आए. 

Advertisement
Advertisement