scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'आपके लिए हम कहीं भी गिर जाएंगे', करण मेहरा की को-स्टार हिमांशी संग चैट वायरल

करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 1/8


टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में आदर्श बेटे का रोल अदा कर हिट हुए करण मेहरा पर पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है. निशा रावल ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में होने का भी इल्जाम लगाया. इसके बाद से करण की उनकी को-स्टार हिमांशी पाराशर संग फोटोज वायरल होने लगीं.

करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 2/8

लोगों का कहना है कि हिमांशी के साथ ही करण का अफेयर चल रहा है. करण और हिमांशी पंजाबी सीरियल  Mawaan Thandiyan Chawan में साथ काम करते हैं. पंजाब में उनका तगड़ा फैंडम है. दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HIMANSHI (@himanshiparashar)

करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 3/8

सोशल मीडिया पर हिमांशी और करण की एक पुरानी चैट ने सभी का ध्यान खींचा हुआ है. दोनों की ये चैट वायरल हो रही है. शो की शूटिंग का एक वीडियो है जिसमें  हिमांशी गिरती है तो करण उन्हें संभालते हैं.
 

Advertisement
करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 4/8


इसी बिहांइड द सीन वीडियो को शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- करण कहते हैं कि मैं जमीन से जुड़ी इंसान हूं. लेकिन मुझे पता है कि यह लड़खड़ाना है. इसके जवाब में करण कमेंट करते हैं- मैंने कहा था इतना भी नहीं गिरना चाहिए कि आप जमीन पर आ जाओ. क्यूट मोमेंट्स. आपके साथ शूटिंग करने में मजा आया.

करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 5/8

फिर हिमांशी लिखती हैं- आपके लिए हम कहीं भी गिर जाएंगे करण जी. हिमांशी और करण का ये वीडियो और इनकी चैट सुर्खियों में है. करण की इंस्टा प्रोफाइल पर हिमांशी संग कई तस्वीरें शामिल हैं. इनमें से कुछ प्रमोशनल हैं तो कई शूटिंग के दौरान की.
 

करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 6/8

इन सभी तस्वीरों को देख मालूम पड़ता है कि हिमांशी-करण में अच्छी ट्यूनिंग है. दोनों ऑफस्क्रीन भी अच्छी केमिस्ट्री शेयर करते हैं. करण-हिमांशी के अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वे दोनों ही जानते होंगे. मगर ये चैट उनके अफेयर की खबरों को हवा जरूर दे रही है.

करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 7/8


हिमांशी पाराशर ने अभी तक करण मेहरा संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. वहीं करण ने किसी और लड़की से रिश्ता होने वाली बात को बेबुनियाद बताया है. एक्टर ने निशा के सभी आरोपों को गलत बताते हुए उन्हीं पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

करण मेहरा, हिमांशी पाराशर
  • 8/8

PHOTOS: karan mehra & himanshi parashar instagram
 

Advertisement
Advertisement