scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Bigg Boss 15 में 'तुरुप का इक्का' साबित होंगे Jay Bhanushali? कई रियलिटी शोज का रहे हिस्सा

 जय भानुशाली
  • 1/10

टीवी वर्ल्ड के चॉकलेटी हीरो जय भानुशाली अपने करियर की नई पारी खेलने जा रहे हैं. वे सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट बनकर आ रहे हैं. चर्चा है कि जय का नाम शो के लिए आखिरी मिनटों में फाइनल हुआ. ये भी कहा जा सकता है कि जय की एंट्री को मेकर्स सीक्रेट रखने में कामयाब हुए. तो क्या मेकर्स पॉपुलर एक्टर और एंकर जय भानुशाली को शो के लिए तुरुप का इक्का मान रहे हैं, जो सिद्धार्थ शुक्ला की तरह उनके रियलिटी शो के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे?

 जय भानुशाली
  • 2/10

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पिछले 16 सालों से एक्टिव जय भानुशाली एक बड़ा नाम हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे मल्टी टैलेंटेड हैं और एक दमदार पर्सनैलिटी भी हैं. इसमें दो राय नहीं कि जय भानुशाली सीजन 15 के सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट होने वाले हैं. जय भानुशाली अपनी एंटरटेनिंग पर्सनैलिटी से शो को हिट बनाने में अहम योगदान दे सकते हैं.

 जय भानुशाली
  • 3/10


जय भानुशाली की पर्सनैलिटी की खास बात ये है उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. वे काफी एंटरटेनिंग हैं. जय के इंस्टा रील्स वीडियो से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मस्ती मजाक करना उनकी आदत में शुमार है. हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने वाले जय भानुशाली बिग बॉस हाउस के टेंशन भरे माहौल को कैसे लाइट करेंगे, ये देखना मजेदार होगा.

Advertisement
 जय भानुशाली
  • 4/10

जय इंडस्ट्री के अनुभवी कलाकारों में से हैं. वे अच्छे से जानते हैं कि कैसे और किन फैक्टर्स के साथ शो को हिट बनाना है. खुद जय भानुशाली कई रियलिटी शोज को होस्ट कर चुके हैं. इन शोज में जय की होस्टिंग को काफी पसंद किया गया.

 जय भानुशाली
  • 5/10

जय ने टीवी पर अपने करियर की शुरूआत 2005 में शो कसौटी जिंदगी से की थी. सीरियल में अरिजीत के रोल में उन्हें नोटिस किया गया. बाद में वे धूम मचाओ धूम में दिखे. लेकिन जय को फेम सीरियल कयामत से मिला. वे गीत-हुई सबसे पराई, Kairi-रिश्ता खट्टा मीठा में भी दिखे.
 

 जय भानुशाली
  • 6/10

जय भानुशाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हेट स्टोरी 2 उनकी डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद वे देसी कट्टे और एक पहली लीला में लीड रोल में दिखे थे. वैसे बॉलीवुड में जय अभी तक अपनी खास पहचान नहीं बना सके हैं. जय ने वेब सीरीज Parchhayee में भी काम किया है. 
 

 जय भानुशाली
  • 7/10


जय का रियलिटी शोज की तरफ ज्यादा झुकाव देखने को मिला. वे झलक दिखला जा 2 के सेकंड रनरअप रहे. कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट, इस जंगल से मुझे बचाओ, नच बलिए 5, नच बलिए श्रीमान वर्सेज श्रीमति, खतरों के खिलाड़ी 7, किचन चैंपियन 5, खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया में कंटेस्टेंट रहे.

 जय भानुशाली
  • 8/10

रियलिटी शोज की फेहरिस्त में अब उनका बिग बॉस ही करना बच गया था. कई तरह के रियलिटी शोज का स्वाद चख चुके जय भानुशाली देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में कितना सर्वाइव कर पाएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. जय के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
 

 जय भानुशाली
  • 9/10

जय भानुशाली ने डांस इंडिया डांस, सारेगामापा, दिल से नाचे इंडियावाले, द वॉयस इंडिया किड्स, सुपर डांसर, इंडियन आइडल, सुपरस्टार सिंगर जैसे रियलिटी शोज के कई सीजन्स को होस्ट किया है. जय के करियर का ग्राफ देखकर मालूम पड़ता है कि बीते 16 सालों में उन्होंने काम के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया है. 

Advertisement
 जय भानुशाली
  • 10/10


जय भानुशाली फैमिलीमैन हैं. वे अपनी पत्नी माही विज और नन्ही बेटी तारा से बहुत प्यार करते हैं. परिवार के बिना जय भानुशाली के लिए बिग बॉस हाउस में रहना काफी मुश्किल रहेगा. खैर, अब देखना होगा कि जय भानुशाली पर खेला गया मेकर्स का दांव कितना सही साबित होता है, वे सीजन 15 अपने नाम कर पाते या नहीं.

PHOTOS: Jay Bhanushali Instagram

Advertisement
Advertisement